शामिल हुए प्रदेश संयोजक मदनलाल राठौर एवँ भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष योगेश ताम्रकार।*
रिपोर्ट @मिर्जा अफसार बेग
भाजपा सहकारिता प्रकोष्ठ शहडोल संभाग की संभागीय बैठक होटल त्रिदेव-शहडोल में संपन्न हुई।
बैठक की शुरुआत भाजपा के पितृपुरूष डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी, कुशाभाऊ ठाकरे, अटल बिहारी वाजपेयी एवँ भारत माता के छायाचित्रों के समक्ष दीप प्रज्वलित कर माल्यार्पण के साथ हुई।
बैठक में मुख्य अतिथि FCI के डायरेक्टर, म.प्र. सहकारिता प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक मदनलाल राठौर जी एवं सहकारिता प्रकोष्ठ के प्रभारी व भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष योगेश ताम्रकार जी , भाजपा जिलाध्यक्ष कमल प्रताप सिंह जी, प्रदेश सह संयोजक व शहडोल संभाग के प्रभारी अजय सिंह बघेल उपस्थित रहे।
प्रदेश सहसंयोजक श्री बघेल ने स्वागत भाषण एवँ संभाग के सभी जिलों अनूपपुर, उमरिया, शहडोल से पधारे जिला संयोजक राकेश मिश्रा, सुजीत भदौरिया, सुरेश गौतम एवं विभिन्न समितियों के अध्यक्ष व सदस्यों से सदन का परिचय कराते हुए कार्यवृत्त रखा और बैठक की भूमिका प्रस्तुत की ।
भाजपा जिलाध्यक्ष कमल प्रताप सिंह ने अपने ओजस्वी भाषण में कार्यकर्ताओं की प्राण प्रण से लगकर संगठन कार्य मे लगने का आव्हान किया, जयसिंहनगर क्षेत्र के विधायक एवँ पूर्व मंत्री जय सिंह मरावी ने सहकारिता के विस्तार एवँ जो वर्ग हमारी विचारधारा से अभी भी नहीं जुड़ पाया है उसे जोड़ने पर जोर दिया, भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष श्री योगेश ताम्रकार जी ने अपनी सरल सहज शैली में कार्यकर्ताओं को अनेक उदाहरण प्रस्तुत करते हुए सहकारिता का महत्व व कार्य को समझाया।
प्रदेश संयोजक श्री मदनलाल राठौर जी ने बैठक में सहकारिता के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि देश सर्वाधिक कार्य वाले प्रदेश महाराष्ट्र, गुजरात के समकक्ष मध्यप्रदेश में सहकारी आंदोलन को खड़ा करना होगा। सहकारिता में व्याप्त भ्रष्टाचार के खिलाफ संगठन को अपनी भूमिका निभानी होगी और सहकारिता की पवित्रता के लिए शुद्धिकरण अत्यावश्यक है। श्री राठौर ने संगठनात्मक चर्चा कर आगामी जन्माष्टमी के पावन पर्व एवँ श्रद्धेय कुशाभाऊ ठाकरे जी की जन्म जयंती व आजादी के अमृत महोत्सव के निमित्त प्रत्येक विधानसभा में 500 से अधिक रक्तदान, मण्डल व समिति स्तर पर शिविर आयोजित कर रक्तदान कराने का निर्णय लिया। जिले की समितियों का गठन कर आगामी 10 जून तक सभी जिलों कि जिला बैठकें आयोजित करने का निर्णय लिया गया। आगामी नवंबर दिसम्बर माह में सहकारी किसान चेतना यात्रा सम्पूर्ण मध्यप्रदेश की समस्त सहकारी समितियों तक जिलाश: निकालने की कार्ययोजना तैयार की जा रही है। जून माह के अंत तक सहकारिता प्रकोष्ठ का गठन मंडल से लेकर समिति तक सम्पूर्ण किया जावेगा, सहकारिता प्रकोष्ठ की आगामी कार्य योजना, संगठन विस्तार, सहकारिता का महत्व, पंचायत चुनाव एवँ नगरीय निकाय चुनावों में सहकारिता प्रकोष्ठ की भूमिका आदि विभिन्न संगठनात्मक विषयों पर विस्तृत कार्य योजना तैयार की गयी ।
बैठक में भारतीय जनता पार्टी के जिला महामंत्री संतोष लोहानी, जिला उपाध्यक्ष शीतल पोद्दार, जिला मंत्री पिंकू शुक्ला, प्रदेश पदाधिकारी सौरभ गोले, शरद तिवारी, विभव पाण्डेय, बृजेन्द्र पटेल, आयुष गुप्ता, अनुराग गर्ग, सूर्यप्रकाश पांडेय, डॉ राम प्रकाश तिवारी, नृपेन्द्र सिंह, विक्रम सिंह परिहार, अमन शुक्ला, धर्मेन्द्र शुक्ला, सतीश राव एवँ उमरिया, अनूपपुर, शहडोल जिले के युवा एवँ सहकारिता क्षेत्र से जुड़े भाजपा कार्यकर्ताओं ने सहभागिता की।
कार्यक्रम के आखिरी में सहकारिता प्रकोष्ठ के प्रदेश सह संयोजक अजय सिंह बघेल ने स्मृति चिन्ह अतिथियों को भेंट किया ,
बैठक में मंच का संचालन जिला संयोजक अनूपपुर सुरेश गौतम ने किया एवँ सभी का बैठक में आने के लिए व प्रत्यक्ष एवँ अप्रत्यक्ष रूप से सहयोग के लिए आभार धन्यवाद शहडोल जिला संयोजक राकेश मिश्रा ने किया।


0 Comments