Ticker

6/recent/ticker-posts

शहडोल पुलिस अधीक्षक अवधेश कुमार गोस्वामी का हुआ राजगढ़ स्थानांतरण,तो वहीं कुमार प्रतीक होंगे शहडोल जिले के नये पुलिस कप्तान

 


रिपोर्ट @मिर्जा अफसार बेग
भोपाल। गृह विभाग द्वारा भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारियों के तबादले किए गए हैं। दरअसल मध्य प्रदेश निर्वाचन आयोग के पत्र के प्रदान की सहमति के बाद आईपीएस अधिकारियों को नवीन पदस्थापना सौंपी गई है। जिसकी सूची जारी कर दी गई है। नवीन पदस्थापना में आईपीएस आशुतोष राय, अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक बालाघाट, बालाघाट को नवीन पदस्थापना देते हुए अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक, अग्निशमन सेवाएं, पुलिस मुख्यालय भोपाल पदस्थ किया गया है। वही आईपीएस संजय कुमार, पुलिस महानिरीक्षक, पुलिस मुख्यालय भोपाल को नवीन पदस्थापना देते हुए पुलिस महानिरीक्षक बालाघाट जिला बालाघाट नियुक्त किया गया है, जबकि शहडोल पुलिस अधीक्षक अवधेश कुमार गोस्वामी को नवीन पदस्थापना सौंपते हुए पुलिस अधीक्षक जिला राजगढ़ नियुक्त किया गया है। वहीं कुमार प्रतीक आईपीएस सहायक पुलिस महानिरीक्षक, पुलिस मुख्यालय भोपाल को पुलिस अधीक्षक जिला शहडोल नियुक्त किया गया है, जबकि आईपीएस प्रदीप शर्मा, पुलिस अधीक्षक जिला राजगढ़ को सेनानी 14वीं वाहिनी ग्वालियर, साथ ही पुलिस अधीक्षक पीटीएस तिगरा के रिक्त पर अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। इसके अलावा आईपीएस प्रमोद वर्मा पुलिस महानिरीक्षक भोपाल को नवीन पदस्थापना सबसे व पुलिस महानिरीक्षक, अ. अ.वि. पुलिस मुख्यालय भोपाल नियुक्त किया गया है।


Post a Comment

0 Comments