Ticker

6/recent/ticker-posts

भाई बना भाई की जान का दुश्मन आए दिन करता मारपीट एवं जान से मारने की देता धमकी

 


रिपोर्ट @जुनैद खान 

शहडोल।   मामला  जिले के बिजली ऑफिस के पीछे  का है वार्ड नंबर 10 का है जहां के निवासी अजयपाल पिता कन्हैयालालपाल के द्वारा अपने बड़े भाई गोलूपाल के द्वारा लगातार प्रताड़ित हो रहे हैं।

*मामला कुछ इस प्रकार*

प्रार्थी अजयपाल पिता कन्हैयालाल पाल उम्र 23 वर्ष निवासी वार्ड नंबर 10 बिजली ऑफिस के पीछे के द्वारा बताया गया कि उसके बड़े भाई गोलू पाल के द्वारा लगातार कई महीनों से मारपीट एवं गाली गलौज की जा रही है जोकि गोलू पाल अपराधिक प्रवृत्ति का आदमी है जिसके द्वारा लगातार प्रार्थी एवं उसकी माता के साथ मारपीट एवं गाली गलौज करता है प्रार्थी ने आगे बात करते हुए बताया कि गोलूपाल आए दिन शराब के नशे में धुत होकर उसके एवं उसकी माता के साथ मारपीट एवं अभद्र भाषा का प्रयोग करता है जिससे वह काफी परेशान है जिसकी शिकायत उन्होंने कई बार कोतवाली थाना में की परंतु उनकी शिकायत पर कोतवाली टीआई एवं अन्य किसी भी पुलिसकर्मियों द्वारा कोई भी कार्यवाही नहीं की गई इतना ही नहीं फरियादी ने कई बार पुलिस अधीक्षक  को भी मामले से अवगत कराया किंतु अभी तक उसके मामले को संज्ञान में नहीं लिया गया और ना ही कोई वैधानिक कार्यवाही की गई प्रार्थी ने बताया कि वह लगातार 6 महीनों से काफी परेशान है वह 6 महीनों से कोतवाली एवं कलेक्ट्रेट में धक्के खा रहा है किंतु अभी तक उसके मामले में कोई भी जांच या कार्यवाही नहीं हुई है।

*शासकीय भूमि पर कब्जा कर रहा गोलू पाल*

प्रार्थी ने आगे जानकारी देते हुए बताया    कि वह एक छोटे से मकान में निवासरत है प्रार्थी के साथ प्रार्थी की माता भी उसी में मकान में निवासरत है किंतु प्रार्थी के पिता कन्हैया पाल जो कि बड़े भाई के साथ घर के बगल से रहते हैं और इतना ही नहीं प्रार्थी के बड़े भाई द्वारा घर के बगल से जो शासकीय भूमि है उस पर भी गोलू पाल के द्वारा अवैध कब्जा कर गड्ढा कर मकान बनवाने की तैयारी में है l और इतना ही नहीं गोलू पाल के द्वारा लगातार प्रार्थी को जान से मारने की धमकी दी जा रही है प्रार्थी ने न्याय की मांग करते हुए कहां की यदि मामले का जल्द से जल्द निराकरण नहीं किया गया तो आवश्यक ही किसी बड़ी दुर्घटना का सामना करना पड़ सकता है।



Post a Comment

0 Comments