Ticker

6/recent/ticker-posts

सारी खुदाई एक तरफ जोरू का भाई एक तरफ....

 


रिपोर्ट @मिर्जा अफसार बेग 

*रंगा बिल्ला से जुड़े वर्दीधारी जीजा के तार*

*जीजा ने खाई जिज्जी की कसम साले की हिफाजत करेंगे हम* 

*कोतवाली पुलिस अनूपपुर ने पूर्व में छापामार कार्यवाही करते हुए 52 टन एवं 40 टन कोयला बरामद किया था जिसमें रंगा एवं बिल्ला आरोपी है साथ ही नेतागिरी का धौस दिखाकर अवैध कार्य करते है जिले के विभिन्न थानों में दर्जनों मामले विचाराधीन है*

शहडोल/ अनूपपुर= आगामी 27 जून को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शहडोल सम्भाग का मुआयना करने आ रहे हैं ऐसे में सम्भाग की जनता के पास कई ऐसे सवाल व आस प्रधानमंत्री से होंगे जो उनके मन अरसों से घर कर रखे हैं।

सम्भव है मंच पर आसीन पीएम मोदी जी से आम जनता सवाल भी करे । खासकर अनूपपुर जिले में बेपटरी दौड़ रही कानून व्यवस्था पर सवाल तो जरूर होना चाहिए जहाँ पर एक अधेड़ युवती को किरर घाट पर फेंक दिया जाता है तो उसी पुष्पराजगढ़ में एक लड़की लोक लज्जा के कारण फाँसी पर झूलकर आत्महत्या कर लेती है। तो कहीं सास-बहू की दिन दहाड़े हत्या कर दी जाती है। अब कानून व्यवस्था के अगले सिरे पर नजर डालें तो कानून के ही एक वजीर के दो प्यादे शहडोल-अनूपपुर की सीमा रामपुर में कोयले की कालाबजारी कर रहे हैं। 

*रामपुर बटुरा खदान में अवैध कोयले का कारोबार जारी प्रशासन मौन*

बीते कुछ माहों से रामपुर-बटुरा के कोयले ने इतना शोर मचाया है कि दोनों जिले में हलाकान है । इस खान में कभी ओबी निकालने वाली कम्पनी कोयला चोरी करने का जुगाड़ जमाती है तो कभी रंग-बिल्ला नामक दो युवक। रंगा बिल्ला नामक कथित कोयला तस्कर बीते कुछ माहों से रामपुर में तम्बू गाड़कर कोयले की तस्करी कर रहे हैं। हलाकि कुछ दिनों पहले कोतवाली अनूपपुर ने मुस्तैदी जरूर दिखाई थी और कोयले के जखीरे पर कार्यवाही हुई थी किन्तु दिन बीतते ही रंगा बिल्ला फिर रामपुर खदान पर उमड़ पड़े।

*सारी खुदाई एक तरफ जोरू का भाई एक तरफ*

जब हमने रंगा-बिल्ला और कोयले से जुड़े इनके तार का पड़ताल किया तो एक अजीब किस्सा निकलकर सामने आया कि दोनों के जीजा वर्दीधारी हैं यानि जब सैंया भए कोतवाल तो डर काहे का। कोयले की तस्करी और चोरी के खेल में थोड़ी बहुत ऊंच नीच होने पर वर्दीधारी जीजा इन दोनों सालों की हिफाजत बेझिझक करते हैं। इस कारण रंगा बिल्ला के कोयले का अवैध कारोबार बेखौफ दौड़ रहा है और अनूपपुर जिले की कानून व्यवस्था बेपटरी दौड़ रही है।

*ऊंची पहुंच व वर्दी का रोब रोक सके तो हम को रोक रंगा,बिल्ला*

कोयले के इस पूरे कारोबार में जब हमारी टीम द्वारा जांच पड़ताल की गई तो पता चला कि रंगा बिल्ला के जीजा जो अनूपपुर अजाक थाना में लगभग 16 से 17 वर्षों से पदस्थ हैं व अधिकारियों के साथ अच्छी सांठगांठ नेताओं के साथ उठना बैठना के चलते अपनी पहुंच दिखाते हुए रंगा बिल्ला को संरक्षण दे रहे जिससे कि अनूपपुर जिले में लगातार अपराधों का ग्राफ बढ़ता जा रहा साथ ही अभी हाल ही  में हुए कोयले के ऊपर कार्यवाही में पुलिस द्वारा रंगा बिल्ला को आरोपी मनाया गया था लेकिन संरक्षण व ऊंची पहुंच के दम पर एक बार इनका कारोबार पुनः फल फूल रहा है आखिर प्रशासन किस दबाव में है कि रंगा बिल्ला के कारोबार व एक ही थाने में पदस्थ पुलिसकर्मी पर कृपा बना रही है।


Post a Comment

0 Comments