Ticker

6/recent/ticker-posts

कोटवार संघ के स्थानीय सदस्यों के द्वारा तहसीलदार के माध्यम से मुख्यमंत्री के नाम सौंपा गया ज्ञापन

 


रिपोर्ट @जयप्रकाश नामदेव

शहडोल/जयसिंहनगर:- म.प्र. आजाद कोटवार कर्मचारी संघ के द्वारा विविध मांगों को लेकर विगत दिनांक 07 जुलाई,2025  को स्थानीय तहसील जयसिंहनगर के कोटवारों के द्वारा सामुहिक हित में मांगों के लिए तहसीलदार के द्वारा मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा गया। दिए गए ज्ञापन में मुख्य रूप से मध्यप्रदेश के सभी 38,000 कोटवारों को नियमित करने की मांग की गई, इसके साथ ही पात्रता श्रेणी के कोटवार पद पर पदस्थ कर्मियों के लिए सेवा/मालगुजार भूमि का स्वामित्व दिलाने की भी बात रखी गई, एवं वर्दी राशि व 500 रूपए सालाना आय में बढ़ोतरी के साथ ही परिवार के एक सदस्य की अनुकंपा नियुक्ति की बात के साथ ही अन्य आवश्यक मांगें भी ज्ञापन के माध्यम से मुख्यमंत्री तक अपनी सामूहिक आवाज पहुँचाने तहसीलदार महोदय के समक्ष रखी गई।


कोटवार संघ तहसील जयसिंहनगर द्वारा तहसीलदार महोदय को ज्ञापन देते समय मुख्य रूप से तहसील कोटवार संघ के अध्यक्ष सीताराम चतुर्वेदी, जिलाध्यक्ष दीपक कुमार यादव, जितेंद्र कुशवाहा, श्याम सिंह, बाबूलाल कंवर, रामभुवन यादव, राजेश कंवर, राहुल सिंह  गहरवार, धनीराम मौर्य, रामप्रसाद पनिका, अच्छेलाल, ब्रजेंद्र दाहिया, अर्जुन दाहिया, कर्मजीत पटेल, बालगोविंद साहू,  कुशल प्रजापति तथा तहसील के समस्त कोटवार साथी गण उपस्थित रहे।








Post a Comment

0 Comments