रिपोर्ट @मिर्जा अफसार बेग
गांजा,कोरेक्स सिरप, ट्रक सहित 3 पशु तस्करों को जयसिंहनगर पुलिस ने पकड़ा
शहडोल । जयसिंहनगर क्षेत्र अंतर्गत पुलिस की ताबड़तोड़ कार्रवाईयों से अवैध कारोबारियों एवं अपराधियों में हड़कंप मचा है यह हम नहीं कहते यह पुलिस की रिपोर्ट कहती है लगातार क्षेत्र में कार्यवाही यां देखने को पुलिस की मिल रही है अभी वर्तमान में अपराधियों एवं अवैध कारोबारियों पर जयसिंहनगर थाना प्रभारी विनय सिंह गहरवार का बरसा कहर गांजा कोरेक्स सिरप , ट्रक सहित तीन पशु तस्करों पर जयसिंहनगर पुलिस ने ताबड़तोड़ कार्यवाही की वही विगत दिनों पहले उत्तर प्रदेश जा रहे लकड़ी के अवैध ट्रक को भी थाना प्रभारी विनय सिंह गहरवार ने पकड़ कर यह साबित कर दिया था कि जयसिंहनगर पुलिस पूरी तरह से सक्रिय और मुस्तैद है।
*110 शीशी कोरेक्स सिरप सहित आरोपी गिरफ्तार*
थाना जयसिंहनगर क्षेत्रांतर्गत मुखबिर सूचना प्राप्त हुई की जयसिंनगर के वार्ड नंबर 13 में कुछ व्यक्तियों द्वारा अवैध मादक पदार्थ बेचे जाने की सूचना प्राप्त हुई थी जिस पर जयसिंहनगर थाना प्रभारी विनय सिंह गहरवार के नेतृत्व में उनि0 विजेन्द्र मार्कोे, आर.पी.प्रजापति, सउनि0 महेन्द्र बागरी, आर0 अर्जुन बाथोले एवं उदय भान द्वारा कार्यवाही करने मुखबिर के बताये स्थान पर पहुंचे। भोलाराम पिता रघुवरशरण केवट उम्र 21 साल निवासी वार्ड नंबर 13 जयसिंहनगर जिला शहडोल 2. सुनील पिता रामप्रसाद केवट उम्र 28 साल निवासी वार्ड नंबर 13 जयसिंहनगर जिला शहडोल के कब्जे से 110 शीशी कोरेक्स सिरप पाए जाने पर एनडीपीएस एक्ट की कार्यवाही कार्रवाई करते हुए अवैध कारोबारियों को जयसिंहनगर पुलिस ने पकड़ा
*01 किलो 102 ग्राम मादक पदार्थ गांजा सहित आरोपी गिरफ्तार*
थाना जयसिंहनगर क्षेत्रांतर्गत मुखबिर सूचना प्राप्त हुई की ग्राम करकी का कमलभान नाम का व्यक्ति अपने घर में अवैध मादक पदार्थ गांजा बिक्री करने के उद्येश्य से रखा है। सूचना पर जयसिंहनगर थाना प्रभारी विनय सिंह गहरवार के नेतृत्व में उनि0 विजेन्द्र मार्कोे, आर.पी.प्रजापति, सउनि0 महेन्द्र बागरी, आर0 अर्जुन बाथोले एवं उदय भान द्वारा कार्यवाही करने मुखबिर के बताये स्थान पर पहुंचे।
जहां पर एक व्यक्ति अपने घर में मिला पूछताछ करने पर उसने अपना नाम कमलभान सिंह कंवर पिता मोहन सिंह कंवर उम्र 49 वर्ष निवासी ग्राम करकी का होना बताया। जिस पर कमलभान सिंह के घर की तलाशी लेने पर, वहां से पन्नी में 01 किलो 102 ग्राम मादक पदार्थ गांजा कीमती करीब 15,000 रूपये का होना पाया गया, जिसे जप्त कर आरोपी कमलभान कंवर के विरूद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
*मवेशियों से लोड ट्रक सहित 3 पशु तस्करों को पुलिस ने पकड़ा*
थाना जयसिंहनगर क्षेत्रांतर्गत दौरान कस्बा भ्रमण के मुखबिर से सूचना मिली कि कुछ व्यक्ति अवैध रूप से मवेशियों को क्रूरतापूर्वक ट्रक में मशीरा बैरियर से ले जा रहे है। सूचना पर जयसिंहनगर थाना प्रभारी विनय सिंह गहरवार के नेतृत्व में उनि0 राम प्रसाद प्रसाद, सउनि0 संतोष मिश्रा, आर0 रोहित, लालमन, सावन अवासे, शुभम अखण्डे एवं उदयभान पुलिस टीम ने मशीरा बैरियर के पास जाकर देखा तो 03 व्यक्ति 32 नग बछड़े को क्रूरतापूर्वक ट्रक में ले जाते पाया गया। जिसे रोककर पूछताछ करने पर उन्होने नाम पता क्रमशः 01. दीवाकर उर्फ ललतु सिंह वैश पिता राजबहाुदर सिंह उम्र 28 वर्ष, 02. राकेश यादव उर्फ पांडे पिता बद्री यादव उम्र 30 वर्ष एवं 03. राज बहादुर सिंह वैश्य पिता चंद्र कुमार वैश्य उम्र 42 वर्ष सभी निवासी बुढ़ा जिला बांदा उ0प्र0 का होना बताया। पुलिस टीम द्वारा आरोपियों से मवेशियों एवं वाहन से संबंधित दस्तावेज मांगने पर उन्होने कोई वैध दस्तावेत प्रस्तुत नही किये। जिस पर सभी आरोपियों के विरूद्ध थाना जयसिंहनगर में मध्य प्रदेश गोवंश प्रतिषेध अधिनियम,पशुक्रूरता निवारण अधिनियम, म.प्र. कृषक पशु परिरक्षण अधिनियम एवं मोटर व्हीकल एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया है।
0 Comments