Ticker

6/recent/ticker-posts

आज अनीस नवाब की शानदार कव्वालियों में झूमेंगे नगर के कव्वाली श्रोता

 


रिपोर्ट @मोहम्मद शकील 

शहडोल/धनपुरी ! कौमी एकता की मिसाल बन चुकी आस्ताना हज़रत बाबा गुल मोहम्मद शाह की दरगाह में आयोजित होने वाले शानदार कव्वाली कार्यक्रम का कव्वाली श्रोता बेसब्री से इंतजार कर रहे थे आज उनका इंतजार पूरा होने वाला है क्योंकि देश के ख्याति प्राप्त कव्वाल अनीस नवाब अहमदाबाद गुजरात से धनपुरी नगर आ चुके हैं ! शानदार कव्वाली कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में स्पेशल ब्लास्ट कंपनी के डायरेक्टर राजीव सिंह उपस्थित रहेंगे ! विशिष्ट अतिथि के रूप में जिले के संवेदनशील पुलिस अधीक्षक कुमार प्रतीक, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुकेश वैश्य, उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय शहडोल राघवेंद्र द्विवेदी, अनुविभागीय पुलिस अधिकारी धनपुरी अभिनव मिश्रा, मुख्य नगरपालिका अधिकारी प्रभात बरकड़े, धनपुरी नगर के वरिष्ठ पत्रकार सनत शर्मा, नगर पालिका धनपुरी के पूर्व मुख्य नगरपालिका अधिकारी रवि करण त्रिपाठी, नेता प्रतिपक्ष शोभाराम पटेल, लोक निर्माण विभाग की सभापति अंशिका शशि विश्वकर्मा, पार्षद बालकरण विश्वकर्मा, पार्षद दिव्य रेखा सिन्हा, फूल कुंवर चौरसिया, विजय अग्रवाल इंजीनियर अभिषेक श्रीवास्तव इंजीनियर, पुष्पेंद्र तिवारी (अमेरिका) कार्यक्रम की शान में चार चांद लगाएंगे सालाना उर्स के उपलक्ष में आयोजित होने वाले शानदार कव्वाली कार्यक्रम की अध्यक्षता नगर पालिका धनपुरी के उपाध्यक्ष हिंदू धार्मिक संस्था के अध्यक्ष नगर के सच्चे समाजसेवी हनुमान खंडेलवाल कर रहे हैं ! शानदार कव्वाली कार्यक्रम के संयोजक रज्जाक अली एवं कार्यक्रम के अध्यक्ष नगर पालिका धनपुरी के उपाध्यक्ष हनुमान खंडेलवाल ने समस्त नगर वासियों से अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर कार्यक्रम को सफल एवं ऐतिहासिक बनाने की अपील की है ! ज्ञात हो कि कौमी एकता की मिसाल बन चुकी आस्ताना हज़रत बाबा गुल मोहम्मद शाह की दरगाह में आयोजित होने वाले शानदार कव्वाली कार्यक्रम का नगर की जनता वर्ष भर बेसब्री से इंतजार करती है ! बीते वर्ष आयोजन समिति के द्वारा देश के ख्याति प्राप्त कव्वाल जुनेद सुल्तानी को बुलाया गया था ! जुनैद सुल्तानी की शानदार प्रस्तुति पर धनपुरी नगर के कव्वाली श्रोता झूम उठे थे ! इस बार अनीश नवाब अपनी शानदार प्रस्तुति से नगर के कव्वाली श्रोताओं का दिल जीतने की कोशिश पूरी ईमानदारी से करेंगे !

Post a Comment

0 Comments