रिपोर्ट @तालिब हुसैन
जबलपुर. मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के महामंत्री व डिंडौरी जिले के संगठन प्रभारी कदीर सोनी ने भोपाल में पूर्व मुख्यमंत्री एवं पीसीसी चीफ कमलनाथ से मुलाकात की. इस दौरान डिंडौरी के विधायक पूर्व मंत्री ओमकार सिंह मरकाम, डिंडौरी कांग्रेस के नवनियुक्त अध्यक्ष अशोक परवार, प्रदेश प्रतिनिधि मुकेश पाठक, जावेद खान, लुकेश पटैरिया, रमाकांत साहू, आदुधिया बिसेन, सैफ़ी खान, अमन पाठक आदि मौजूद रहे. बाद में सभी नेताओं ने डिंडौरी प्रभारी कदीर सोनी व विधायक ओमकार सिंह मरकाम के नैतृत्व में कमलनाथ जी को विशाल फूल माला पहनाकर गर्मजोशी के साथ उनका स्वागत करते हुए कहा नए साल में नई सरकार के भावी मुख्यमंत्री कमलनाथ जी का स्वागत करते हुए हम गौरवान्वित हैं।
0 Comments