Ticker

6/recent/ticker-posts

तत्कालीन अध्यक्ष के भ्रष्टाचार के बाद नए अध्यक्ष भी उसी राह पर, लखटकिया फाइलों का खेल रहे खेल

 


(अनुपपुर बिजुरी)

नपा बिजुरी फिर दे रही भ्रष्टाचार को अंजाम, अनाधिकृत व्यक्ति  चला रहे फाइल 

बिजुरी:- संभाग के अंतिम छोर मे स्थित धनाढ्य नगरपालिका के नाम से चर्चित नगर पालिका बिजुरी अध्यक्ष पुरषोत्तम सिंह के कार्यकाल जो कि नगर के लिए काला दिन साबित हुआ अधिकारी पार्षद व ठेकेदार द्वारा सांठगांठ कर करोड़ों के भ्रष्टाचार को अंजाम दिया गया जिसमें शिकायत के पश्चात नगरीय प्रशासन भोपाल द्वारा रिकवरी सहित कानूनी कार्रवाई करने के आदेश दिए गए जिसके पश्चात लोकायुक्त रीवा द्वारा नपा अध्यक्ष अधिकारी, ठेकेदार सहित 31 लोगों पर मामला दर्ज किया गया दर्ज होते ही पार्षद सहित अधिकारी ठेकेदार फरार हो गए हालांकि समय-समय पर बिजुरी क्षेत्र में आरोपी देखे जा रहे हैं!

 पुरानी राह पर नई परिषद

 नगर की मूलभूत सुविधाओं को छोड़कर करोड़ों रुपए खाली करने की जुगत में नई परिषद 1 लाख कि फाइलों के माध्यम से नोटिस बोर्ड में बिना नोटिस चस्पा किए टेबल टेंडर के माध्यम से भ्रष्टाचार को अंजाम दिया जा रहा है नगर में फैली चर्चाओं की माने तो अध्यक्ष श्रीमती सहबीन पनिका के पति जो कि नपा मे बतौर आरआई के पद पर पदस्थ हैं जिनके द्वारा आधिकारिक कार्यों को छोड़कर कमरे में बैठकर अध्यक्षी  करते देखे जा रहे हैं और नगरहित में कार्यों को छोड़कर रिकवरी मैनेजर के तर्ज पर अध्यक्ष पति के खास बताए जा रहे हैं कर्मचारी साहू जी के माध्यम से 1 लाख की फाइल बनवाकर नगरी प्रशासन विभाग के नियमों को दरकिनार कर सप्लाई मरम्मत के नाम पर लाखों का भुगतान अर्जित किया जा रहा है नगर हित में कार्य ना होने से आम जनमानस में भारी आक्रोश व्याप्त है!

 डीजल भुगतान में जमकर भ्रष्टाचार

 नपा बिजुरी मे गाड़ियों में डलने वाले डीजल के नाम पर जमकर भ्रष्टाचार किया जा रहा है जो कि समय समय में सोशल मीडिया के माध्यम से नेताओं को तेल बांटने व ना चलने वाले वाहनों के नाम पर भी रोजाना 50 से 60 लीटर डीजल अध्यक्ष पति के आदेशानुसार कुछ खास लोगों को वितरित किया जाता है जो कि नगर में चर्चा का विषय भी बना हुआ है फर्जी पंचनामा का मास्टरमाइंड स्टोर इंचार्ज एआरआई कमलेश त्रिपाठी द्वारा वितरित किया जाता है चल रहे वाहनों के लागबुक व नपा क्षेत्र के किलोमीटर के अनुसार यदि उच्च अधिकारियों द्वारा जांच की जाए तो डीजल भुगतान के नाम पर करोड़ों के भ्रष्टाचार का उजागर होगा जिसमें समय रहते शासन के पैसे के दुरुपयोग होने से रोकने के लिए उच्च अधिकारियों को मामले की जांच कर कार्यवाही की जरूरत है!

 अध्यक्ष पति चला रहे नगरपालिका

 भाजपा के अध्यक्ष वार्ड नंबर 3 के पार्षद श्रीमती सहबीन पनिका के शपथ लेते ही अध्यक्ष पति आर आई लखन पनिका सोशल मीडिया के माध्यम से भी राजनीति करते देखे जा रहे हैं नगरीय विभाग के नियमों की माने तो किसी भी कर्मचारी के पत्नी यदि अध्यक्ष है तो उसका पति उक्त परिषद मे नहीं रह सकता है लेकिन बिजुरी नगर पालिका में तो पदस्थापना के साथ-साथ पूरे नगर में नेतागिरी करते देखे जा रहे हैं और ऑफिस टाइम पर नपा में न आते हुए पूरे पेमेंट का लाभ उठा रहे हैं यदि सीसीटीवी की जांच की जाए तो सच सबके सामने आ जाएगा!

 बिना टेंडर लगी बोलेरो

 किसी भी नगरी प्रशासन विभाग व सरकारी विभाग में 

 वाहन लगाने के लिए ई निविदा के माध्यम से टेंडर प्रकाशित किया जाता है लेकिन पूर्व में अध्यक्ष पुरुषोत्तम सिंह के कार्यकाल के दौरान पार्षद रही श्रीमती सहबीन पनिका जिनका भ्रष्टाचार में बराबर की भूमिका रही उसी तर्ज पर कमाए गए पैसों की लालसा लिए अध्यक्ष के कुर्सी में बैठकर अपने पति के हाथ अध्यक्षी की कमान सौंपते हुए खास बताए जा रहे मिश्रा जी के माध्यम से नियमों के विपरीत बोलेरो वाहन लगाते हुए नपा के डीजल सहित किलोमीटर के हिसाब से भुगतान करते हुए सरकारी पैसे का दुरुपयोग किया जा रहा है, जिसमें सीएमओ द्वारा  मीटिंग के दौरान अनूपपुर जाने की जरूरत पढ़ती है यदि साहब मीटिंग में नहीं गए तो उक्त बोलेरो वाहन में पार्षदों को घर सहित मार्केट में शॉपिंग कराने का कार्य किया जाता है जो कि कई प्रश्न चिन्ह खड़ा करते दिखाई दे रहा है!

 पार्षदों की जगह पार्षद पतियों का लगता है तांता

नपा के 15 वार्डों के बीच मे 13 महिला पार्षद व 2 पुरुष पार्षद है अधिकांशत : महिला पार्षद नपा नहीं आती है और उनकी जगह पार्षद पति नपा के अंदर इधर से उधर फाइल व बिल लेकर घूमते दिखाई देते है सुबह ऑफिस टाइम से शाम ऑफिस टाइम तक जनहित के कार्यों को भूल कर एक लाख के अंदर की फाइलों पर टकटकी आंखें लगाकर सप्लाई मरम्मत व छोटे-मोटे निर्माण कार्य के नाम पर अपने खास फाइलों के माध्यम से भ्रष्टाचार को अंजाम देते दिखाई दे रहे हैं जो कि बीते दिनों जेसीबी मरम्मत में लाखों रुपए खर्च करने उपरांत भी नेशनल हाईवे में इंजन सीज होने से ब्रेक डाउन हो गई थी इससे यह प्रतीत होता है कि 1 लाख तक की फाइलों मे जमकर भ्रष्टाचार करते हुए सरकारी पैसों का बंदरबांट किया जा रहा है!

 गाड़ी ड्राइवर बना ठेकेदार

 मुख्य नगरपालिका अधिकारी जिस बोलेरो वाहन से अनूपपुर कार्य में आना जाना होता है तो उक्त वाहन का उपयोग करते हैं उसके पश्चात उक्त वाहन ड्राइवर/ मालिक कभी पार्षदों को लेकर बाजार सहित अन्य जगहों पर घूमते दिखाई देते हैं या फिर ड्राइवर/ मालिक मिश्रा जी खाली समय 1 लाख के अंदर कि फाइल बनवाते हुए दिखाई देते हैं हालांकि मिश्रा जी नप अध्यक्ष पति के खास मित्रों में है जिनकी बोलेरो वाहन बराबर डीजल लेते व वाहन का बिल नपा से भुगतान ले रहे हैं करोड़ों के भ्रष्टाचार से पर्दा उठने के बाद भी फिर से इस तरह नियमों के विपरीत कार्य करना कई बातों को जन्म देता है जिसकी पुष्टि नपा में लगे सीसीटीवी कैमरे व अन्य जगहों में लगे सीसीटीवी कैमरा कि जांच से की जा सकती है!

Post a Comment

0 Comments