Ticker

6/recent/ticker-posts

30 नग कफ सिरप के साथ आरोपी को जयसिंहनगर पुलिस ने पकड़ा

 


रिपोर्ट @मिर्जा अफसार बेग 

शहडोल। थाना प्रभारी विनय सिंह गहरवार ने बताया कि कस्बा भ्रमण के दौरान जानकारी मिली जिसपर हमारे स्टाफ ने घेरा बंदी कर  आरोपी कन्हैया जयसवाल उर्फ छोटू जयसवाल पिता राजेन्द्र जयसवाल उम्र 26 साल नि. चंदेला द्वारा अवैध नशीली ONEREX कफ सिरप की 30 नग शीशी कीमती करीबन 9000/-रुपये की बिक्री करने के लिये परिवहन करते पाये जाने पर थाना जयसिंहनगर में अपराध क्रमांक 357/23 धारा 8/21,22 एनडीपीएस एक्ट एवं 5/13 म.प्र. ड्रग कंट्रोल एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है। एवं मामले के आरोपी कन्हैया जयसवाल को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया है। उपरोक्त कार्यवाही थाना में प्रभारी विनय सिंह गहरवार के नेतृत्व में सउनि. संतोष मिश्रा,सउनि. प्रमोद कुमार, आर. रोहित, अर्जुन की विशेष भूमिका रही।


Post a Comment

0 Comments