रिपोर्ट @मिर्जा अफसार बेग
विधायक एवं कलेक्टर ने पकरिया के ग्रामीणों को 27 जून को होने वाले कार्यक्रम की दी जानकारी
शहडोल - विधायक जैतपुर श्रीमती मनीषा सिंह एवं कलेक्टर श्रीमती वंदना वैद्य ने आज जनपद पंचायत बुढार के ग्राम पंचायत पकरिया में चौपाल लगाकर 27 जून 2023 को प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के प्रस्तावित दौरा कार्यक्रम के संबंध में जानकारी देते हुए चर्चा की। इस दौरान कलेक्टर ने ग्रामीणों को बताया कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी स्व सहायता समूह की महिलाओं, फुटबॉल के खिलाड़ियों एवं विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित हितग्राहियों से चर्चा तथा आंगनवाड़ी केंद्र का निरीक्षण करेंगे एवं प्रधानमंत्री आवास योजना के हितग्राही के घर का भी अवलोकन करेंगे। इसी के साथ ग्राम पकरिया के बगीचे में ग्रामीणों के साथ संवाद एवं भोजन ग्रहण कर सकते हैं।
इस दौरान विधायक जैतपुर श्रीमती मनीषा सिंह ने कहा कि हमारे देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी शहडोल की धरा पर आना हम सभी के लिए सौभाग्य की बात है। उनका स्वागत सभी ग्रामीण मिलकर करें। प्रधानमंत्री के आगमन से हमारे क्षेत्र को विकास के नए आयाम स्थापित होंगे तथा विकास को नई गति मिलेगी। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के यात्रा को भव्य रूप दिया जाए। इस दौरान विधायक एवं कलेक्टर ने अन्य विभिन्न महत्वपूर्ण विषयों पर ग्रामीणों से चर्चा की। इस दौरान जिले के विभिन्न अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।
0 Comments