रिपोर्ट @मोहम्मद शकील
*प्रभाकर के संरक्षण में संचालित हो रहा अतुल, कमलेश और खरे का जुआ क्षेत्र में बढ़ रहा अवैध कारोबार कारोबारी के हौसले बुलंद*
अनूपपुर ! अनूपपुर जिले में इन दिनों अवैध कारोबारी एक प्रकार से खुलेआम अवैध कारोबार का संचालन करवा रहे हैं जिस पर बीते कुछ महीनो से बदरा, भालूमाड़ा सहित कोतमा क्षेत्र में जूए का कारोबार बड़े मदमस्त तरीके से फल फूल रहा है ! जहां एक ओर एसईसीएल का एक सुरक्षा कर्मचारी जो कॉलरी क्षेत्र की सुरक्षा व्यवस्था को सुचारू रूप से संचालित ना कर जंगलों में जूए का फड़ प्रभाकर की सहमति और गुप्ता के साथ मिलकर जोरों शोरों से जंगलों में बामन परी नचाई जा रही है ! जिसकी सूचना समुचित थाने से लेकर स्थानीय जनप्रतिनिधियों तक है लेकिन युवाओं को अवैध कारोबार के अंधकार में धकेलने वाले अतुल, खरे और कमलेश पर ना तो जनप्रतिनिधियों का ध्यान आकर्षण हो रहा है और ना ही पुलिस प्रशासन का जो काफी लंबे समय से क्षेत्र में अवैध कारोबार का संचालन करवा रहे हैं ! थाने सहित जिला स्तर पर विभाग में हुई सर्जरी के बावजूद जिले में बामन परी का खेल जोरों शोरों से संचालित हो रहा है ! जिसमें प्रतिदिन लाखों रुपए का वारा न्यारा कर नाल भी निकली जा रही है ! जिससे सैकड़ो घर बर्बाद हो रहे हैं तो वहीं डबल के लालच में पैसे गंवा रहे हैं ! जहा पैसे हार कर घरों में कोलाहल तो वही चौक, चौराहे में गाली गलौज चोरी जैसे अप्रिय घटनाओं को भी अंजाम दे रहे हैं ! जिससे अनूपपुर जिले में चोरी जैसी घटनाएं भी बढ़ती जा रही है ! अगर जल्द ही अतुल, कमलेश और खरे का खेल बंद ना हुआ तो और भी घटनाओं को यह अंजाम दिलवा सकते हैं क्योंकि इन्हें केवल अपने बामन परी के खेल से मतलब है ना कि किसी के बर्बाद हो रहे घर से ! अनूपपुर जिले के कोतमा, भालूमाड़ा थाना अंतर्गत जगह बदल बदल कर जुए के फड का संचालन किया जा रहा है जिसमें ग्राम लोडी, देवगंवा, बदरा, भालूमाड़ा, सकोल में इन जुए का फड का संचालन किया जा रहा है जो कि लगातार देर रात्रि तक चलता रहता है ! जिसमें अनूपपुर, कोतमा, भालूमाड़ा और छत्तीसगढ़ से जुआरियों का आना-जाना बना रहता है ! जुए के फड में प्रतिदिन लाखों का दाव लगाया जाता है और कई युवाओं की जेब खाली तो कईयों को बेघर कर दिया जाता है कि इस फड में मोबाइल, गाड़ी के साथ घर के कागजात भी गिरवी रखे जाते हैं और इसके बदले में 15 परसेंट पर ब्याज देकर पैसे उधारी दिए जाते हैं ! फड में फाइनेंशियल के तौर पर अतुल खुद 15 परसेंट की दर पर राशि उधार देकर अतुल द्वारा सामान को गिरवी रखा जाता है ! जोगी टोला में चल रहे जुए के फड में अगर एसपी की स्पेशल टीम के द्वारा कार्यवाही की जाए तो बड़ी मात्रा में जुआडी और जुआ संचालक स्पेशल टीम की गिरफ्त में आ सकते हैं क्योंकि थाना क्षेत्र में कांस्टेबलों को मैनेजमेंट कर पुलिस की हर जानकारी उक्त संचालकों तक पहुंच जाती है इसलिए जिले के पुलिस विभाग के मुखिया को स्पेशल टीम गठित कर कोतमा, भालूमाडा और बदरा, जोगीटोला में चल रहे जुए के फड में दबिश देकर बड़ी कार्यवाही को अंजाम देना चाहिए ताकि अतुल के माया जाल से लोग के घर बच सके !
0 Comments