Ticker

6/recent/ticker-posts

मां का आशिर्वाद लेनें आया‌ हूं- शिवराज

 


रिपोर्ट @मोहम्मद शकील 

शहडोल ! आचार संहिता लगनें के बाद भाजपा की पहली शहडोल में पहली सभा के पूर्व जिला मुख्यालय से कुछ ही दूर स्थित ग्राम अंतरा के मां कंकाली देवी मंदिर में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सोमवार को दर्शन करनें पहुंचे और मां कंकाली का पूजन अर्चना कर आशिर्वाद लिया ! सुबह लगभग 11.30 बजे हेलीकाप्टर से मुख्यमंत्री पचगांव पहुंचे जहां से वह सीधे मां कंकाली देवी के दर्शन व पूजन कर पास ही बनें पंडाल से आम सभा को संबोधित किया ! इस दौरान उन्होनें अपनें उद्बोधन में कहा कि वह चुनाव अभियान के पूर्व मां का आशिर्वाद लेनें यहां पहुंचे हैं और वह तो हर बहन को मां का रुप ही देखते हैं जिसके बाद उन्होनें बहन के पैर भी धोये ! इस मौके पर मुख्यमंत्री नें साफ कहा कि भाजपा मध्यप्रदेश में एक बार फिर सरकार बना रही है ! कांग्रेस नें मध्यप्रदेश को बीमारु राज्य बनाकर छोड़ा था लेकिन भाजपा की सरकार नें हर वर्ग का ध्यान रखा, कल्याणकारी योजनाओं का संचालन किया और मध्यप्रदेश अब विकास की ओर अग्रसर है ! इसलिये यदि हमनें आपके लिये बेहतर किया है तो आपका आशिर्वाद मिलना चाहिये ! आपको बता दें कि इस मौके पर विधानसभा जयसिंहनगर क्षेत्र से प्रत्यासी मनीषा सिंह सहित सांसद हिमाद्री सिंह, कमल प्रताप सिंह जिला अध्यक्ष भाजपा, अमिता चपरा सहित सैकडों कार्यकर्ता मौजूद रहे !


*सच्चे मन से यदि सेवा की तो आशिर्वाद दें*

जिले के भठिया माता के दरबार पहुंचे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान नें मां का पूजन किया उसके बाद आम सभा को संबोधित करते हुये कहा कि बहनों और भाइयों यदि हमनें सच्चे मन से आपकी सेवा की है, ईमानदारी से आपकी सेवा की है तो भाई को आशिर्वाद दे देना, मामा को आशिर्वाद दे देना, अपनें प्रधानमंत्री जी को आशिर्वाद दे देना ! बहनों से अपील करते हुये उन्होनें कहा कि आपको भाई का साथ देना है और चुनाव प्रचार करना है ! जैतपुर विधानसभा क्षेत्र से प्रत्यासी जयसिंह मरावी को उन्होनें भारतीय जनता पार्टी का हीरा बताते हुये कहा कि ऐसे सेवक और कार्यकर्ता मुश्किल से मिलते हैं ! उन्होनें कहा कि जयसिंह मरावी को हमनें आपकी सेवा के लिये भेजा है और वह आपकी सेवा में कोई कमी नहीं रखेंगे, उनके साथ आपकी सेवा में शिवराज सिंह चौहान खडा है ! उन्होनें अपील करते हुये कहा कि आप सभी संकल्प लें कि आप यहां चुनाव प्रचार भी करेंगे और भाजपा को रिकार्ड मतों से यहां भाजपा को जिताएंगे ! आपको बता दें कि जयसिंह मरावी इसके पूर्व भी जैतपुर विधानसभा से विधायक रह चुके हैं !

*कांग्रेस नेता ललन सिंह नें भाजपा की ली सदस्यता*

सोमवार को भठिया मंदिर पहुंचे मुख्यमंत्री के हांथों कांग्रेस नेता बुढ़ार जनपद पंचायत के पूर्व अध्यक्ष ललन सिंह नें भाजपा कि सदस्यता ले ली ! ललन सिंह का जैतपुर विधानसभा क्षेत्र में मजबूत जनाधार माना जाता है, ललन सिंह जैतपुर विधानसभा से कांग्रेस के प्रत्यासी के रुप में 2013 का विधानसभा चुनाव भी लड़ चुके हैं !

Post a Comment

0 Comments