रिपोर्ट @मोहम्मद शकील
मध्यप्रदेश - छत्तीसगढ़ अंतर्राज्यीय सीमा पर शहडोल और एम. सी. बी. जिले की संयुक्त टीम की बड़ी कार्यवाही बार्डर पर चेकिंग के दौरान कुल 22.5 लाख कीमत की अवैध सोना-चांदी समेत 93,800 रूपये नगदी बरामद थाना सीधी अंतर्गत चांटी चेकपोस्ट की घटना*
शहडोल ! विधानसभा निर्वाचन 2023 को दृष्टिगत रखते हुए चुनाव आयोग के निर्देशानुसार अंतर्राज्यीय बॉर्डर पर चेकिंग को लेकर विशेष जोर दिया गया है ! जिसके अनुसार कलेक्टर वंदना वैद्य एवं पुलिस अधीक्षक शहडोल कुमार प्रतीक के निर्देशन पर थाना सीधी एवं जैतपुर अंतर्गत जिले की सीमाओं पर ऐसी कुल 06 चेकपोस्ट सक्रिय की गई हैं ! इन चेक पोस्टों पर जिला शहडोल और जिला मनेन्द्रगढ़- चिरमिरी- भरतपुर (छ.ग.) से ड्यूटी हेतु पुलिस विभाग, वन विभाग, आबकारी विभाग एवं परिवहन विभाग की संयुक्त टीमें तैनात की गई हैं ! इसी क्रम में थाना सीधी एवं थाना जनकपुर (छ.ग.) अंतर्गत मध्यप्रदेश-छत्तीसगढ़ की सीमा पर शहडोल और मनेन्द्रगढ़- चिरमिरी - भरतपुर (छ.ग.) जिले की संयुक्त चांटी चेक पोस्ट पर उक्त टीम ने दिनांक 16.10. 2023 की रात को चेकिंग के दौरान घनश्याम दास सोनी निवासी रसमोहनी द्वारा अवैध रूप से परिवहन कर ले जाये जा रहे सोना एवं चादी के आभूषण सहित अवैध नगदी बरामद किये हैं ! बरामद की गई चांदी की अनुमानित कीमत 10,50,000/- रूपये एवं सोने की कीमत 12,00,000 /- रूपये एवं नगदी कुल 93,800 रूपये है ! पुलिस टीम द्वारा उक्त व्यक्ति से पूछताछ करने पर उसके द्वारा उक्त आभूषणों एवं नगदी को रखने एवं परिवहन करने के संबंध में उसके द्वारा कोई भी वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किये गए ! जिस पर उक्त सामग्री को FST टीम द्वारा जप्त कर अग्रिम कार्यवाही की जा रही है !
0 Comments