Ticker

6/recent/ticker-posts

अंतर्राज्यीय चेक पोस्ट पर बढ़ाई गई सक्रियता पुलिस-वन-आबकारी-परिवहन विभाग की संयुक्त टीमों ने तेज की बॉर्डर पर चेकिंग

 


रिपोर्ट @मिर्जा अफसार बेग

 विधानसभा निर्वाचन 2023 को दृष्टिगत रखते हुए चुनाव आयोग द्वारा अंतर्राज्यीय सीमाओं पर चेकिंग पर जोर दिया गया है। अंतर्राज्यीय बॉर्डर के माध्यम से अवैध नगदी, शराब, मादक पदार्थ एवं अन्य मूल्यवान वस्तुएं जो निर्वाचन प्रक्रिया को प्रभावित कर सकती हैं, आदि के प्रवाह को रोकने के लिए कलेक्टर श्रीमती वंदना वैद्य एवं पुलिस अधीक्षक शहडोल श्री कुमार प्रतीक के निर्देशन पर अंतर्राज्यीय बॉर्डर पर स्थित चेकपोस्टों पर सक्रियता बढ़ा दी गई है। थाना सीधी एवं जैतपुर अंतर्गत ऐसी कुल 06
चेकपोस्ट बनाई गई हैं। जिसपर ड्यूटी हेतु पुलिस विभाग, वन विभाग, आबकारी विभाग एवं परिवहन विभाग की संयुक्त टीमों के द्वारा चेकिंग बढ़ा दी गई है। उक्त टीमें आने-जाने वाले वाहनों पर लगातार नजर रखे हुए है। बॉर्डर चेकपोस्ट पर टेंट, बैरीकेटिंग एवं बल के रूकने आदि की व्यवस्था भी कराई गई।
पुलिस अधीक्षक शहडोल श्री कुमार प्रतीक द्वारा आगामी चुनाव को दृष्टिगत रखते हुए संबंधित थाना प्रभारियों को अवैध शराब, नगदी, नशीले पदार्थों, आर्म्स आदि के विरूद्ध कड़ाईपूर्वक प्रभावी कार्यवाही करने हेतु निर्देश दिये गए हैं। 



Post a Comment

0 Comments