Ticker

6/recent/ticker-posts

तहसील सोहागपुर एवं नगर पालिका शहडोल अंतर्गत सामूहिक विवाह 14 मई को

 


रिपोर्ट @मिर्जा अफसार बेग

शहडोल -मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह,निकाह योजना अंतर्गत आयोजित होने वाले सामूहिक विवाह सम्मेलन की तैयारियों के संबंध में  अनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्री अरविंद शाह ने अधिकारियों की बैठक ली।  बैठक में बताया गया कि तहसील सोहागपुर के  अतंर्गत सामूहिक विवाह कार्यक्रम का आयोजन 14 मई को कंकाली माता मंदिर अंतरा में आयोजित किया जाएगा।  बैठक में अध्यक्ष जनपद पंचायत सोहागपुर श्रीमती हीरावती कोल, उपाध्यक्ष श्री शक्ति सिंह सहित अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

अनुविभागीय अधिकारी राजस्व सोहागपुर श्री अरविंद साह ने अधिकारियों  को निर्देश दिए कि सामूहिक विवाह के आयोजन की  तैयारियों पूर्ण जल्द करे तथा अधिक से अधिक जोड़ों को विवाह हेतु सम्मिलित किया जाए। उन्होंने जन अभियान परिषद, महिला एवं बाल विकास विभाग, आजीविका मिशन, स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को भी निर्देश दिए हैं कि वे आयोजन के दौरान  अपने विभागीय संबंधी प्रदर्शनी लगाना भी सुनिश्चित करें।

बैठक में अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री मुद्रिका सिंह ने बताया कि तहसील सोहागपुर अंतर्गत अभी तक 50 जोड़ो का पंजीयन विवाह हेतु किया गया है तथा विवाह पंजीयन का कार्य अभी किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि सामूहिक विवाह आयोजन हेतु आयोजन स्थल कंकाली माता मंदिर अंतरा का निरीक्षण भी कर लिया गया है।


Post a Comment

0 Comments