Ticker

6/recent/ticker-posts

धनपुरी पुलिस ने की जुआ एक्ट के तहत 02 कार्यवाही एवं सट्टा एक्ट के तहत 02 कार्यवाही

 


रिपोर्ट @मिर्जा अफसार बेग

पुलिस अधीक्षक शहडोल द्वारा नशे एवं सट्टा / जुआ के विरूद्ध कार्यवाही करने हेतु सभी थाना / चौकी प्रभारियों को निर्देशित किया गया है। जिसके तारतम्य में लगातार कार्यवाही किया जा रहा है।

इसी क्रम में थाना धनपुरी क्षेत्रांतर्गत दिनांक 14.10.2023 को कस्बा भ्रमण के दौरान मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि धनपुरी में कुछ व्यक्ति तास के पत्तों से रूपये पैसे की हारजीत का दांव लगाकर खेल रहें हैं। सूचना पर धनपुरी पुलिस द्वारा उक्त स्थान में दबिश देकर प्रथम फड़ से जुआडियान 01. कैलाश प्रजापति पिता रामगोपाल प्रजापति उम्र 44 वर्ष, 02. मुकेश वंशकार पिता लल्ला वंशकार उम्र 31 वर्ष, 03. रमेश लोधी पिता हनुमान लोधी उम्र 30 वर्ष धनपुरी सभी निवासी नरगड़ा मोहल्ला एवं 04. मोहनलाल वर्मा पिता मूरत वर्मा उम्र 32 वर्ष निवासी बुढार के संयुक्त कब्जे से तास के 52 पत्ते एवं 570 रूपये एवं द्वितीय फड़ से जुआड़ियान 01. राजू कोल पिता बब्बू कोल उम्र 45 वर्ष, 02. उमाकांत कोल पिता नवलू कोल उम्र 36 वर्ष एवं 03. प्रकाश उर्फ छोटू कोल पिता शिव कोल उम्र 26 वर्ष हनुमान मंदिर के पास धनपुरी के संयुक्त कब्जे से तास के 52 पत्ते एवं 620 रूपये जब्त किया गया। पुलिस द्वारा सभी आरोपियों के विरूद्ध जुआ एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया ।

उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी धनपुरी के नेतृत्व में सउनि० राजेन्द्र तिवारी, प्रआर० शरद प्रजापति एवं आर0 शंभू सिंह की सराहनीय भूमिका रही।


पुलिस अधीक्षक शहडोल द्वारा नशे एवं सट्टा / जुआ के विरूद्ध कार्यवाही करने हेतु सभी थाना / चौकी प्रभारियों को निर्देशित किया गया है। जिसके तारतम्य में लगातार कार्यवाही की जा रही हैं ।

इसी क्रम में थाना धनपुरी क्षेत्रांतर्गत दिनांक 14.10.2023 को कस्बा भ्रमण के दौरान मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि धनपुरी में एक व्यक्ति सट्टा पर्ची के माध्यम से लोगों को पैसे की हार जीत के दाव लगवा रहा है। सूचना पर पुलिस द्वारा उक्त स्थान में दबिश देकर आरोपी अमित पासी पिता लाल बिहारी पासी निवासी धनपुरी के कब्जे से सट्टा पर्ची, पेन एवं नगदी 270 /- रुपये जब्त किया गया। पुलिस द्वारा आरोपी के विरूद्ध सट्टा एक्ट के तहत कार्यवाही की गई । उक्त कार्यवाही में सउनि० सुरेश कुमार की सराहनीय भूमिका रही।


Post a Comment

0 Comments