Ticker

6/recent/ticker-posts

कबाड़ माफिया रहीम अंसारी अब तक पुलिस से बचता रहा:- सबी खान बंटी

 

सबी खान बंटी

रिपोर्ट @मिर्जा अफसार बेग 

शहडोल। शहडोल के संवेदनशील पुलिस अधीक्षक से आग्रह है कि काफी अर्से से कबाड़ के कारोबारी रहीम अंसारी पिता कादिर अंसारी निवासी सोहागपुर शहडोल के गरीब  छोटे छोटे बाल मजदूर को कबाड़ , एवं अनैतिक कार्य करने हेतु प्रोत्साहित करता हैं ।शहर  के सोहागपुर व सिटी कोतवाली में कुल 9 से अधिक मुकदमे दर्ज होने के बाबजूद रहीम बिना रोक टोक के कबाड़ कारोबार को धड़ल्ले से जारी किए हुए हैं।जिले में अभी हाल ही में शहर के घरों में चोरों के द्वारा चोरी कि वारदात बढ़ी है। कबाड़ियों के निशाने से पुलिस ,पत्रकार ,और आमजन की पब्लिक प्लेस से गाड़ियां लगातार चोरी हो रही है और घरों से चोरी के  कीमती सामान लोहा ,लंगर इत्यादि पुलिस को चकमा दे कर  कबाड़ी ढिकाना लगा रहे  है।

रहीम कबाड़ी

सबी खान बंटी ने मांग कि है कि रहीम अंसारी जैसे आदतन अपराधियों पर कड़ी कार्रवाई कि जाए। जिससे समाज सुरक्षित हो।

Post a Comment

0 Comments