रिपोर्ट @मिर्जा अफसार बेग
*उड़न दस्ता प्रभारी के नेतृत्व में बड़ी कार्यवाही*
*वन क्षेत्र में अवैध उत्खनन व परिवहन करते वाहनों की हुई जब्ती*
उमरिया। जिले के वन परिक्षेत्र घुनघुटी के ग्राम आमानार वीट काचोदर, मालाचुआ के कक्ष क्रमांक RF302 मे अवैध मुरूम, उत्खनन एवं परिवहन करतें हुए जे सी बी पोकलेन न्यू सोल्ड 210 टाटा हिटैची वाहन चालक अजित नायक पिता पुरन नायक उम्र 22 वर्ष साकिन बाधवा टोला नौरोजाबाद वाहन मालिक शिवा नायक निवासी निपानिया एवं हाईवा वाहनMP 18H 2801रोहितसिह, पिता घनश्याम सिंह, उम्र 23, वर्ष निवासी खरला थाना बुढार MP 17C 5049 जयराम सिह पिता राम प्रसाद सिंह उम्र 38, वर्ष जरवाही थाना बुढार CG 10 BM 0805किशनमाछी पिता गया प्रसाद उम्र 20 वर्ष बैरिहा थाना जयसिंहनगर को उड़न दस्ते की टीम ने जब्त किया कार्यवाही की सूचना परिक्षेत्र सहायक मालाचुआ एवं काचोदर को देकर मौके पर बुलाया गया तथा कार्यवाही करतें हुए वन अपराध प्रकरण क्रमांक 7790/09 के तहत अवैध, उत्खनन एवं परिवहन करतें हुए वाहनों को जब्त किया गया ,यह कार्यवाही मुख्य वन संरक्षक वन वृत्त शहडोल लखन लाल उइके के निर्देशन पर की गई। कार्यवाही
उड़न दस्ता प्रभारी वन वृत शहडोल शिव पूजन त्रिपाठी के नेतृत्व में की गई कार्यवाही के दौरान उड़न दस्ता टीम के सुरेन्द्र सिंह उप वनक्षेत्रपाल, खानी सिंह मरावी वनपाल, रामनरेश पटेल वनरक्षक, दिनेश कुमार वर्मा स्थाई कर्मी अवध राज सिंह,और रामशंकर चौधरी मलाचुआ वीट गार्ड, रावेन्द्र सिंह वीट गार्ड, शिवेंद्र सिंह ने सहयोग किया।
0 Comments