Ticker

6/recent/ticker-posts

मेडिकल स्टोर्स का किया गया निरीक्षण, दिए गए आवश्यक निर्देश

 


रिपोर्ट @मिर्जा अफसार बेग 

शहडोल - कलेक्टर तरुण भटनागर के मार्गदर्शन एवं निर्देशन में  आज औषधि निरीक्षक शहडोल देवेंद्र कुमार जैन द्वारा जयसिंहनगर में मेडिकल स्टोर्स का आकस्मिक निरीक्षण किया गया l मेसेर्स जय गोपाल मेडिकल स्टोर प्रोपा. श्री पंकज राव मे निरीक्षण के दौरान रजिस्टर्ड फार्मासिस्ट अनुपस्थित पाए गए तथा औषधियों का क्रय विक्रय का रिकॉर्ड भी संधारित नहीं पाया गया, मेडिकल स्टोर के संचालक को आगामी आदेश तक औषधियों का क्रय विक्रय रोकने एवं मेडिकल स्टोर बंद रखने हेतु निर्देशित किया गया l मेसर्स विजय मेडिकल स्टोर प्रोपा. श्री विजय शंकर पांडे पर निरीक्षण के दौरान औषधियों के क्रय विक्रय रिकॉर्ड में अनियमितता पाई गई; निरीक्षण के दौरान मेडिकल स्टोर से औषधियों के चार सैंपल जांच परीक्षण हेतु लिए गएl गुप्ता मेडिकल स्टोर प्रोपा. श्री मुकेश कुमार गुप्ता पर निरीक्षण के दौरान औषधियों के क्रय विक्रय का रिकॉर्ड जांच किए गए एवं चार औषधीय के नमूने जांच परीक्षण हेतु लिए गए, इसी प्रकार शिवम मेडिकल स्टोर प्रोपा. श्री ब्रजेश नारायण शुक्ला का नियमानुसार निरीक्षण किया गयाl निरीक्षण के दौरान औषधि एवं प्रसाधन सामग्री अधिनियम 1940 एवं नियमावली 1945 के प्रावधानों का पालन सुनिश्चित करने हेतु निर्देशित किया गया l


Post a Comment

0 Comments