रिपोर्ट @मिर्जा अफसार बेग
सायबर एडवायजरी
मोबाइल हैक होने से बचने के उपाय
प्रायः यह देखने को मिल रहा है कि लोगों के मोबाइल हैक हो रहे है । उनकी ओटीपी किसी अन्य नंबर पर सेंड हो रही है और व्हाट्सएप ग्रुप में उनके नंबर से apk file (किसान सम्मान निधि, लड़की बहना योजना आदि के नाम से) साझा हो रही है। इससे दूसरों के मोबाइल भी हैक हो रहे है।
फोन हैक होने के सामान्यतः दो तरीके है
1. आप स्वयं से apk फाइल / अनजान लिंक डाउनलोड करे ।
2. आपके फोन की व्हाट्सएप सेटिंग में ऑटो डाउनलोड एक्टिव होने के कारण apk फाइल / अनजान लिंक डाउनलोड हो जाए।
उपाय
1- apk फाइल या अनजान लिंक डाउनलोड न करें।
2- व्हाट्सएप स्टोरेज के ऑटो डाउनलोड फंक्शन को बंद करें।
• व्हाट्सएप की Settings में जाएं।
• Storage and Data के ऑप्शन पर क्लिक करें।
• Media Auto Download के ऑप्शन में जाएं।
• सभी विकल्पों (फोटो, ऑडियो, वीडियो, डॉक्यूमेंट) को No Media पर सेट करें।
साइबर सेल शहडोल पुलिस अधीक्षक कार्यालय द्वारा जनहित में जारी।
0 Comments