रिपोर्ट @मिर्जा अफसार बेग
_चांदपुर क्योटार तिराहा में वादा निभाओ धरना प्रदर्शन एवं आमसभा का आयोजन_11 को।
अनूपपुर* वरिष्ठ कांग्रेसी नेता और कांग्रेस पार्टी द्वारा भाजपा सरकार के वादाखिलाफी के विरोध में होने वाले धरना प्रदर्शन एवं आमसभा कार्यक्रम के संयोजक आशीष त्रिपाठी ने बताया कि भाजपा सरकार द्वारा किसानों तथा जनता के साथ किए गए वादाखिलाफी के विरोध में विशाल धरना प्रदर्शन एवं आमसभा का कार्यक्रम चांदपुर, क्योंटार तिराहा (जैतहरी) में आयोजित किया जाना है,उक्त धरना प्रदर्शन शनिवार 11 जनवरी को सुबह 11 बजे से आरम्भ होगा। वादा निभाओ धरना प्रदर्शन एवं आमसभा के दौरान सरकार से हमारी प्रमुख मांगों को लेकर जैतहरी,महुदा,धुरवासिन, कोतमा मार्ग का उन्नयन कार्य तत्काल प्रारंभ किया जाए,टकहुली तिराहा से गुंवारी पहुँच मार्ग को मोजर बेअर प्रबंधन द्वारा तत्काल उन्नयन कार्य प्रारंभ कराया जाए,मोजर बेअर द्वारा सोन नदी में बनाये गये बैराज के जल भराव से ग्राम-धुरवासिन के 25 किसानों की सैकड़ों एकड़ कृषि भूमि डूब क्षेत्र में आ गया है उसका किसानों को मुआवजा और पुनर्वास नीति के तहत रोजगार दिलाया जाए,बैराज में सप्लाई पाइप लाइन से ग्राम-गुंवारी चांदपुर के किसानों को सिंचाई उपलब्ध कराया जाये,किसानों के धान उपार्जन का 3100 रूपये गेहूँ, 2700 रूपये प्रति क्विंटल भुगतान कराया जाए,बैगा जन जातियों को चिन्हांकित कर जाति प्रमाण पत्र जारी कराया जाए जिससे उन्हें शासन द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ मिल सके।ग्राम-कोलमी, पसला,रक्सा क्षेत्र में रेत खदान से गुजरने वाले ओवर लोड वाहनों पर रोक लगाई जाए।
उन्होंने जिले के समस्त कांग्रेस जनों एवं क्षेत्रवासियों से अनुरोध किया है कि उक्त धरना प्रदर्शन एवं आमसभा कार्यक्रम में भारी संख्या में उपस्थित होकर अपनी आवाज को बुलंद करें।कार्यक्रम के आयोजक रमेश सिंह अध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी अनूपपुर तथा मुख्य वक्ता के रूप में सुखेन्द्र सिंह बन्ना जी, प्रभारी कांग्रेस कमेटी, अनूपपुर,फुन्देलाल मार्को,विधायक पुष्पराजगढ़,प्रीती रमेश सिंह,अध्यक्ष, जिला पंचायत अनूपपुर,सुनील सराफ पूर्व विधायक, कोतमा,भूपेन्द्र सिंह सभापति,महिला एवं बाल विकास विभाग,जिला पंचायत अनूपपुर,राजीव सिंह,अध्यक्ष,जनपद पंचायत जैतहरी,मनोज राठौर, उपाध्यक्ष,ज.पं.जैतहरी द्वारा उपस्थित होकर उक्त धरना प्रदर्शन एवं आमसभा कार्यक्रम को सफल बनाया जाएगा।



0 Comments