रिपोर्ट @मिर्जा अफसार बेग
आज दिनांक 24.01.25 शहडोल पुलिस एवं भारतीय स्टेट बैंक के संयुक्त तत्वावधान में एक विशेष संयुक्त साइबर अवेयरनेस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य आम जनता को बैंक संबंधित फ्रॉड और अन्य सायबर अपराध जैसे डिजिटल अरेस्ट के प्रति जागरूक किया गया।
कार्यक्रम के दौरान पुलिस अधीक्षक, शहडोल श्री रामजी श्रीवास्तव ने कहा "डिजिटल युग में साइबर अपराध तेजी से बढ़ रहे हैं। आमजन को जागरूक बनाना और उन्हें सुरक्षित डिजिटल लेनदेन की जानकारी देना हमारी प्राथमिकता है। इस प्रकार के कार्यक्रम जनता के हित में अत्यंत आवश्यक हैं।"
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के क्षेत्रीय प्रबंधक श्री रावेन्द्र द्विवेदी ने बैंकिंग धोखाधड़ी से बचाव के उपायों पर विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि अपने बैंकिंग विवरण, ओ.टी.पी, पासवर्ड आदि को किसी के साथ साझा न करें और संदिग्ध लिंक पर क्लिक करने से बचें।
कार्यक्रम में उपस्थित नागरिकों को साइबर अपराध से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी, जैसे कि फिशिंग,वॉलेट फ्रॉड, के.वाई.सी. फ्रॉड और ऑनलाइन शॉपिंग स्कैम से बचने के उपायों के बारे में विस्तार से बताया गया।
उक्त कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक कार्यालय सायबर सेल टीम से आर. प्रकाश द्विवेदी द्वारा सायबर अपराध संबंधित सावधानियां, उक्त फ्रॉड घटित हो जाने पर प्राथमिक रोक-थाम प्रक्रिया एवं पुलिस सहायता के विषय पर जानकारी प्रदान की।
शहडोल पुलिस आमजन से अपील करती है कि यदि किसी भी प्रकार का साइबर अपराध हो तो तुरंत साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 पर संपर्क करें।
0 Comments