Ticker

6/recent/ticker-posts

बुढार पुलिस की कार्रवाई: चोरी के मोबाइल सहित आरोपी गिरफ्तार

 


रिपोर्ट @मिर्जा अफसार बेग 

दिनांक 10/11/2024 को फरियादिया शीतल तिवारी, पिता राजेंद्र तिवारी, निवासी झगरहा थाना अमलाई, ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि वह 12/01/2024 को रोजाना की तरह नेहरू डिग्री कॉलेज, बूढ़ार में पढ़ने आई थी। दोपहर में कॉमन रूम में अपने मोबाइल फोन को चार्जिंग पर लगाकर बाहर लंच कर रही थी। कुछ देर बाद वापस आने पर उसने देखा कि उसका मोबाइल फोन और पर्स में रखे 200/- रुपए चोरी हो गए थे।

शिकायत पर थाना बुढार में मामला पंजीबद्ध कर विवेचना प्रारंभ की गई। तकनीकी साक्ष्यों आधार पर आज दिनांक 24/01/2025 को आरोपी राजकुमार साहू, पिता मोतीलाल साहू, निवासी सकोला थाना भालूमाड़ा जिला अनूपपुर, को हिरासत में लिया गया। पूछताछ के दौरान आरोपी के कब्जे से चोरी गया सैमसंग कंपनी का मोबाइल (कीमत ₹10,000) एवं उसके बदले खरीदा गया एक अन्य ओप्पो कंपनी का मोबाइल (कीमत ₹8,000), बरामद किया गया। आरोपी को न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर न्यायिक अभिरक्षा ( J/R) में भेज दिया गया है।

चोरी गए मशरूका की बरामदगी में थाना प्रभारी बुढार संजय जायसवाल, ASI हरिकिशोर,म.प्र. आरक्षक सरिता सिंह राठौर, आरक्षक शिशिर एवं आरक्षक मयंक मिश्रा की सराहनीय भूमिका रही।

Post a Comment

0 Comments