रिपोर्ट @मिर्जा अफसार बेग
उमरिया 5 जनवरी- एन एस यू आई प्रदेश अध्यक्ष माननीय आशुतोष चौकसे जी के निर्देशानुसार, एन एस यू आई जिला अध्यक्ष मो. असलम शेर के नेतृत्व में एन एस यू आई उमरिया के द्वारा आज दक्षिण दिल्ली के सांसद रमेश बिधूड़ी द्वारा कांग्रेस की नेता माननीया प्रियंका गांधी जी के खिलाफ दिए गए आपत्तिजनक बयान को लेकर आज एनएसयूआई (नेशनल स्टूडेंट्स यूनियन ऑफ इंडिया) उमरिया ने पुतला फूंक कर विरोध प्रदर्शन किया। जिला अध्यक्ष मो. असलम शेर के नेतृत्व में यह प्रदर्शन शहर के अग्रसेन चौराहे पर आयोजित किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में एनएसयूआई कार्यकर्ताओं और स्थानीय युवाओं ने हिस्सा लिया।
*प्रियंका गांधी जिंदाबाद के नारों से गूंजा अग्रसेन चौराहा*
विरोध प्रदर्शन के दौरान एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं ने रमेश बिधूड़ी का पुतला दहन किया और प्रियंका गांधी का अपमान नहीं सहेगा हिंदुस्तान जैसे नारे लगाए। प्रदर्शनकारियों ने सांसद के बयान को न केवल महिला विरोधी बल्कि लोकतांत्रिक मूल्यों के खिलाफ बताया। जिला अध्यक्ष मो. असलम शेर ने कहा, रमेश बिधूड़ी जैसे नेताओं का इस तरह का बयान न केवल महिलाओं का अपमान है, बल्कि यह उनकी घृणित मानसिकता को दर्शाता है। माननीया प्रियंका गांधी जी केवल एक महिला नहीं हैं, बल्कि देश की एक सम्माननीय नेता हैं एवं सासंद भी हैं। इस तरह का बयान निंदनीय है और हम इसे बर्दाश्त नहीं करेंगे। युवाओं का बढ़-चढ़ कर समर्थन प्रदर्शन में शामिल युवाओं ने रमेश बिधूड़ी के बयान की कड़ी निंदा की और उन्होंने सांसद को तत्काल माफी मांगने की मांग की। एवं सांसद को हटाये जाने की मांग की।एनएसयूआई ने राष्ट्रपति से इस मामले में हस्तक्षेप करने की अपील की है। प्रदर्शनकारियों ने मांग की कि रमेश बिधूड़ी को उनकी सांसद पद से बर्खास्त किया जाए और इस मामले में कानूनी कार्रवाई की जाए। कार्यक्रम के दौरान मुख्य रूप से उपस्थित एनएसयूआई जिलाउपाध्यक्ष कृष्ण कांत तिवारी, एनएसयूआई महासचिव शुभम महोबिया, एनएसयूआई सचिव रोहित कोल, संदीप तोमर, मो. लाल बाबू, प्राची कोल, शंकर रजक, राज कोल, सचिन चौधरी, अनिल सिंह , राहुल चौधरी, रिषभ सिंह, परसादी कोल, सोमचंद्र महार, विकाश सेन, ओमप्रकाश प्रजापति, सत्यम,सत्यमणि रैदास आदि एन.एस.यू.आई. कार्यकर्ता एवं अन्य लोग मौजूद रहे।
0 Comments