Ticker

6/recent/ticker-posts

ब्यौहारी पुलिस की बडी सफलता विभिन्न अपराधों मे लम्बे समय से फरार आधे दर्जन से अधिक अपराधी गिरफ्तार

 


रिपोर्ट @मिर्जा अफसार बेग 

ब्यौहारी पुलिस द्वारा लम्बे समय से विभिन्न अपराधों मे फरार अपराधी जिनका माननीय न्यायालय द्वारा गिरफ्तारी वारंट एवं स्थायी वारंट जारी किया गया था। दिनांक 06.02.2025 को मुखबिर की सूचना पर कार्यवाही करते हुए पता तलाश कर लम्बे समय से फरार 09 अपराधियों को गिरफ्तार किया जाकर माननीय न्यायालय पेश किया गया।
गिरफ्तार आरोपी-
01. अप.क्र. 517/24 धारा 363 भादवि में रामसुमिरन पिता रामखेलावन कुशवाहा उम्र 32 वर्ष निवासी ब्यौहारी,
02. अप.क्र. 207/22 धारा 294, 323, 506, 34 भादवि में आरोपी जगना पिता श्यामा साकेत निवासी बोचरो,
03. अप.क्र. 207/22 धारा 294,323,506, 34 भादवि में आरोपी राजेश साकेत पिता लाला साकेत निवासी बोचरो,
04. अप.क्र. 207/22 धारा 294, 323, 506, 34 भादवि में आरोपी लाला साकेत पिता विशाले साकेत निवासी बोचरो,
05. अप.क्र. 207 / 22 धारा 294,323,506, 34 भादवि का आरोपी मैकू पिता जगदीश साकेत निवासी बोचरो,
06. अप.क्र. 207/22 धारा 294,323,506, 34 भादवि में आरोपी जगदीश साकेत पिता स्व. रामविशाले नि० बोचरो,
07. अप.क्र. 255/22 धारा 294, 323, 506, 34 भादवि में आरोपी रामबहोर साहू पिता तीरथ साहू निवासी देवरांव,
08. अप.क्र. 255/22 धारा 294, 323, 506, 34 भादवि में आरोपी भैयालाल साहू पिता तीरथ साहू निवासी देवरांव,
09. अप.क्र. 278/20 धारा 454, 354, 354ए, 341, 506 भादवि 7/8 पाक्सो एक्ट में आरोपी विनीत कुमार द्विवेदी पिता रामराज उर्फ पप्पू द्विवेदी निवासी न्यू बरौंधा ब्यौहारी

कार्यवाही मे थाना प्रभारी ब्यौहारी निरी. अरूण पाण्डेय के नेतृत्व में सउनि० गया प्रसाद कन्नौजे, प्रआर० केदार सिंह, अजय उपाध्याय, आर0 सुखदेव सिंह, पुष्पेन्द्र सिंह एवं अमृत यादव की महत्वपूर्ण भूमिका रही है ।


Post a Comment

0 Comments