Ticker

6/recent/ticker-posts

सड़क दुर्घटना में घायल युवकों की मदद के लिए आगे आए शहडोल पुलिस अधीक्षक

 


रिपोर्ट @मंजूर मंसूरी 

बड़ी खबर शहडोल जिले से, जहां केशवाही चौकी क्षेत्र में सड़क दुर्घटना में दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। लेकिन इसी दौरान वहां से गुजर रहे शहडोल के पुलिस अधीक्षक रामजी श्रीवास्तव ने अपनी संवेदनशीलता का परिचय दिया और घायलों की मदद के लिए तुरंत आगे आए। घटना केशवाही चौकी क्षेत्र की है, जहां सड़क दुर्घटना में दो युवक गंभीर रूप से घायल होकर सड़क पर पड़े थे। तभी वहां से शहडोल के पुलिस अधीक्षक श्री रामजी श्रीवास्तव का काफिला गुजर रहा था। जैसे ही उनकी नजर घायलों पर पड़ी, उन्होंने तुरंत अपनी गाड़ी रुकवाई और खुद मौके पर पहुंचकर हालात का जायजा लिया। एसपी रामजी श्रीवास्तव ने मौके पर मौजूद अधिकारियों को तुरंत निर्देश दिया कि घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र भेजा जाए। अधिकारियों ने तत्परता दिखाते हुए घायलों को सुरक्षित अस्पताल पहुंचाया, जहां उनका इलाज जारी है।शहडोल पुलिस अधीक्षक के इस मानवीय रवैये की हर ओर सराहना की जा रही है। आमतौर पर लोग सड़क पर पड़े घायलों को अनदेखा कर आगे बढ़ जाते हैं, लेकिन श्रीवास्तव जी ने मानवता की मिसाल पेश की। यह घटना हमें सिखाती है कि संवेदनशीलता और त्वरित कार्रवाई से किसी की जान बचाई जा सकती है। अगर आप भी सड़क पर किसी घायल को देखें, तो तुरंत मदद करें और पुलिस या एंबुलेंस को सूचना दें। छोटी-सी पहल किसी की जिंदगी बचा सकती है।







Post a Comment

0 Comments