Ticker

6/recent/ticker-posts

शिव मंदिर अमलाई कैंप के पास गाजर घास का प्रकोप। नालिया है जाम

 


रिपोर्ट @मिर्जा अफसार बेग

अमलाई। एक प्रेस विज्ञापन के माध्यम से नगर परिषद के निर्माण में प्रमुख भूमिका निभाने वाले शिव मंदिर कमेटी अमली के सचिव वरिष्ठ अधिवक्ता अरविंद साहनी भाजपा नेता ने नगर परिषद के साथ जिला प्रशासन का ध्यान आकृष्ट कराते हुए मांग किया है कि इस समय बरसात में  नगर के सभी चार  वार्ड में कई जगह नालियां जाम है दुर्गंध आ रही है। ब्लीचिंग पाउडर आदि का इस्तेमाल नहीं किया जा रहा इस कारण पूरे शहर में गंदगी के कारण मच्छरों का भी आतंक है  फॉगिंग मशीन का भी इस्तेमाल नहीं किया जा रहा ना किसी प्रकार का छिड़काव किया जा रहा इसके अलावा  सभी जगह घास और गाजर घास फैली हुई है जिससे  सांप कीड़े मकोड़े निकलते रहते हैं ।आम जनता इससे परेशान है किंतु पूरी तरह साफ सफाई नहीं हो रही ।
साहनी ने कहा कि कैंप के विशाल शिव मंदिर जो की 50 वर्षों से पुराना है आने वाले सावन में नगर के नहीं आसपास के हजारों श्रद्धालु यहां आते रहते हैं किंतु नाली जाम होने से बदबू करते हैं और कैंप के मंदिर के अगल-बगल चारों तरफ रास्ते में गाजर घास बढ़ती जा रही है यह बसंतपुर दफाई दुर्गा मंदिर को जोड़ने वाला मार्ग है जहां से बगल में स्टेशन होने की वजह से रास्ता पूरी तरह रात भर चलता है गाजर घास होने की वजह से अक्सर इधर सांप भी निकल रहे हैं आम जनता में  डर का माहौल है। इसके अलावा तमाम अगल-बगल स्कूल होने की वजह  स्कूली बच्चे पढ़ने जाते हैं बच्चों में भी डर  लगा रहता है इसके प्रमुख वजह यहां के गंदे नाली और यह  गाजर घास  है। जिसका तत्काल सफाई कराई जाना और जाम पड़ी नालियों का भी निर्माण और सफाई कराया जाना अत्यंत आवश्यक है  वरिष्ठ अधिवक्ता भाजपा नेता ने नगर मे  फैले गाजर घास गंदगी और नालियों की सफाई के लिए सभी पार्षद सहित अध्यक्ष सीएमओ नगर परिषद बरगवां के अलावा कलेक्टर महोदय से अपील किया है कि तत्काल नगर की गाजर घास की  सफाई और नालियों में छिड़काव किया जाए।


Post a Comment

0 Comments