रिपोर्ट @मिर्जा अफसार बेग
*पुलिस की दबिश में उजागर हुआ 3 लाख से अधिक का फर्जी ब्रांडेड माल, आरोपी गिरफ्तार-*
बिजुरी। जिले के उपभोक्ताओं के स्वास्थ्य और आर्थिक हितों की सुरक्षा को लेकर चलाए जा रहे अभियान के तहत बिजुरी पुलिस ने नकली उपभोक्ता वस्तुओं की बिक्री पर एक बड़ा प्रहार किया है। पुलिस की मुस्तैद कार्रवाई से बाजार में फैल रही मिलावटखोरी की साजिश का भंडाफोड़ हो गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि बिजुरी बाजार क्षेत्र में बड़े पैमाने पर नकली ब्रांडेड उत्पादों की बिक्री की जा रही है। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी निरीक्षक विकास सिंह के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित कर कपिलधारा कॉलोनी में दबिश दी गई।
छापेमारी के दौरान पुलिस की टीम ने मौके से अजय कुमार श्रीवास (32 वर्ष), निवासी वार्ड क्रमांक 09, थाना अमरकंटक को संदेहास्पद हालात में हिरासत में लिया। जब पुलिस ने उसके पास रखे माल की जांच की, तो वहां से भारी मात्रा में जानी-मानी कंपनियों के नकली उत्पाद बरामद हुए।
*ये नकली उत्पाद मिले आरोपी के पास से–*
पतंजलि मस्टर्ड ऑयल की 115 बोतलें, टाटा टी प्रीमियम चाय पत्ती के 1330 पैकेट, ग्लूकोन-डी के 740 पैकेट, आल-आउट की 1510 बोतलें, इस नकली सामग्री की कुल अनुमानित बाजार कीमत ₹3,07,950 आँकी गई है।
जब आरोपी से इन वस्तुओं के वैध बिल, लाइसेंस या वितरण संबंधी दस्तावेज मांगे गए, तो वह एक भी वैध दस्तावेज पेश नहीं कर सका। प्राथमिक जांच में पुष्टि हुई कि ये सारे उत्पाद कॉपीराइट कानून का उल्लंघन करते हैं। इस आधार पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ कॉपीराइट अधिनियम 1957 की धारा 51 और 63 के तहत मामला दर्ज करते हुए संपूर्ण सामग्री जब्त कर ली।
*इनकी रही सराहनीय भूमिका–*
उक्त कार्यवाई के दौरान नगर निरीक्षक विकास सिंह, उपनिरीक्षक विपुल शुक्ला, प्रधान आरक्षक सतीश मिश्रा, आरक्षक नरेंद्र सिंह, महिला आरक्षक पूनम पांडेय कि सराहनीय भूमिका रही। पुलिस की इस त्वरित और प्रभावशाली कार्रवाई से नकली सामान बेचने वालों के हौसले पस्त हो गए हैं। प्रशासन ने चेतावनी दी है कि नकली उपभोक्ता वस्तुओं के खिलाफ यह अभियान लगातार जारी रहेगा।
0 Comments