रिपोर्ट @मिर्जा अफसार बेग
दिनांक 09.07.2025 को पुलिस महानिरीक्षक शहडोल जोन, शहडोल श्री अनुराग शर्मा द्वारा थाना सिंहपुर एवं थाना खैरहा का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान उनके द्वारा थाना परिसर में हवालात, मालखाना, रिकॉर्ड रूम,सीसीटीवी कैमरे, विभिन्न संधारित रजिस्टर, एवं बलवा ड्रिल सामग्री की गहनता से जांच की गई। उन्होंने जरायम रजिस्टर एवं व्हीसीएनवी रजिस्टर का विशेष रूप से अवलोकन कर उनमें पाई गई कमियों के शीघ्र सुधार हेतु निर्देशित किया। थाना प्रभारी एवं बीट प्रभारियों को गुंडा - बदमाशों की सतत निगरानी एवं नियमित चेकिंग करने के निर्देश दिए गए। ड्यूटी पर उपस्थित अधिकारियों एवं कर्मचारियों से चर्चा कर, उन्होंने थाना प्रभारियों को बेहतर पुलिसिंग, नागरिकों के लिए पुलिस की सुलभता और जनहित में प्रभावी कार्य सुनिश्चित करने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए।
इस निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक शहडोल श्री रामजी श्रीवास्तव, संबंधित थानों के थाना प्रभारी एवं स्टाफ उपस्थित रहे।
0 Comments