रिपोर्ट @जयप्रकाश नामदेव
शहडोल/ जयसिंह नगर जनपद अंतर्गत ग्राम पंचायत देवरी में जल गंगा संवर्धन योजनांतर्गत महात्मा गांधी राष्ट्रीय रोजगार गारंटी स्कीम म, प्र,से ग्राम देवरी बैरिहा और पहड़िया में वित्तीय वर्ष 2025 _2026 अनेकों लघु तालाब निर्माण कार्य कराए गए जिससे जल संरक्षण और संवर्धन में विशेष उपलब्धि प्राप्त हुई ग्राम देवरी के हितग्राही हरिहर सिंह ने बताया कि मेरे खेत में लघु तालाब निर्माण होने से पर्याप्त पानी का भंडारण हो रहा है जिससे उन्हें पर्याप्त सिंचाई के लिए जल मिल जाएगा साथ ही मछली पालन से भी रोजगार का साधन प्राप्त होगा ग्राम पंचायत देवरी के सरपंच श्री मती गिरजा बाई सिंह ने बताया कि हमने अपने पंचायत में जल संरचना निर्मित करने में लगातार कई वर्षों से काम कर रहे हैं जिससे हमारे पंचायत क्षेत्र में भू जल स्तर में बहुत सुधार हुआ है और सरपंच श्री मती गिरजा बाई सिंह ने यह भी बताया कि हमारे पंचायत के सचिव श्री रमाकांत द्विवेदी ने शासन की इस महत्वपूर्ण योजना को सफल बनाने में सार्थक प्रयास किया है और उनके सहयोगी ग्राम रोजगार सहायक संतोष यादव की भूमिका महत्व पूर्ण है जिन्होंने अपना दायित्व ठीक से निभाया इस जल गंगा संवर्धन योजना के समाप्ति कार्यक्रम में पंचायत के गण मान्य नागरिक जनप्रतिनिधि एवं जनता का पर्याप्त सहयोग मिला और 30 मार्च से शुरू की गई उक्त योजना का समापन आज 30 जून को भारी हर्षोल्लास से किया गया।
0 Comments