Ticker

6/recent/ticker-posts

राष्ट्र की अस्मिता के अक्षुण्यता के लिए जिले भर में शान से फहराया तिरंगा

 


रिपोर्ट @संतोष कुमार मिश्रा 

उमरिया --- आजादी की    साल गिरह का पर्व स्वतंत्रता दिवस जिले भर में अंत्यंत हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस उत्सव में जिले भर के शासकीय कार्यालयों, अशासकीय संस्थानों, शिक्षण संस्थानों में सुबह से ही नन्हे मुन्ने छात्रों ने विद्यालय पहुंच कर स्वतंत्रता दिवस पर प्रभात फेरी में भाग लिया। इन शिशुओं के लिए यह पर्व उत्साही रहा, वही पर देश की अस्मिता को अक्षुण्ण बनाने के लिए मन में प्रेरणा ली। आज देश भर में देश के आजादी के पर्व पर नागरिकों ने राष्ट की एकता, अखंडता और उसकी गरिमा को बनाये रखने के लिए अपना संकल्प दोहराया। 


कलेक्टर ने ध्वजारोहण कर परेड की ली सलामी

अमर शहीद स्टेडियम उमरिया में पूरे हर्षाेल्लास के बीच स्वतंत्रता दिवस का आयोजन किया गया । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कलेक्टर धरणेन्द्र कुमार जैन ने ध्वजारोहण कर आकर्षक परेड की सलामी ली इसके बाद प्रदेश के लाल परेड ग्राउण्ड भोपाल से मुख्यमंत्री डा0 मोहन यादव के मुख्य आतिथ्य में आयोजित स्वतंत्रता दिवस समारोह मे दिए गए संदेश का लाईव प्रसारण देखा एवं सुना गया, तत्पश्चात कलेक्टर ने जिलेवासियों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी। कलेक्टर ने परेड का निरीक्षण किया एवं परेड कमाण्डरों से परिचय प्राप्त किया। इस दौरान पुलिस अधीक्षक निवेदिता नायडू, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीताराम, परेड कमांडर अमित विश्वकर्मा भी साथ रहे । 


इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि  विधायक बांधवगढ शिवनारायण सिंह, पुलिस अधीक्षक निवेदिता नायडू ने शहीद सैनिकों के परिवार जन, ग्राम धमोखर निवासी रेखा सिंह के पति दीपक सिंह के गलवान घाटी मे शहीद होने पर रेखा सिंह की बहन को शाल श्रीफल देकर सम्मानित किया गया। इसी तरह शहीद सीताराम रघुवंशी बरहटा पोस्ट पथरहठा की पत्नी शांति बाई रघुवंशी, शहीद भूपत सिंह रघुवंशी की पत्नी मोहवती सिंह ग्राम देवरा तथा सतेन्द्र सिंह की माता ममता सिंह का शाल श्रीफल से सम्मान किया गया। कार्यक्रम में अतिथियों ने खुशहाली एवं शांति के प्रतीक रंग बिरंगे गुब्बारे खुले आसमान में छोड़े। 

शासकीय कार्यालयों में किया गया ध्वजारोहण

स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जिले की समस्त शासकीय कार्यालयों में ध्वजारोहण किया गया। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग में सीएमएचओ ने ध्वजारोहण किया। जिला व्यापार एवं उद्योग केंद्र में महाप्रबंधक जिला व्यापार एवं उद्योग केंद्र ने, पशुपालन विभाग मे उप संचालक पशु चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं ने, आबकारी विभाग में जिला आबकारी अधिकारी ने ध्वजारोहण किया। ध्वजारोहण के अवसर पर अन्य कर्मचारी भी उपस्थित रहे।

पाली नगर में शान से लहराया तिरंगा 

सांस्कृतिक कार्यक्रमों की अनूठी प्रस्तुति

पाली नगर पालिका परिषद के कार्यालय में नगर पालिका परिषद के उपाध्यक्ष राजेश पटेल ने ध्वजारोहण किया, साथ ही मुख्य समारोह कार्यक्रम कालरी स्टेडियम में आयोजित किया गया जहाँ पर राष्ट्र पिता महात्मा गाँधी के प्रतिमा पर माल्यार्पण कर  ध्वजारोहण नगर पालिका परिषद की अध्यक्ष एवं पूर्व विधायक सुश्री शंकुतला प्रधान के व्दारा संपन्न हुआ। ध्वजारोहण के साथ ही राष्ट्र गीत गाया गया तत्पश्चात सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया, जिसमें विभिन्न विद्यालयों के छात्र छात्राओं ने राष्ट्रीय भावनाओं से भरी पुरी झांकियां और राष्ट गीत की प्रस्तुति की ‌।

जनपद पंचायत में मनीष सिंह ने किया ध्वजारोहण

जनपद पंचायत पाली में महात्मा गॉंधी के प्रतिमा पर माल्यार्पण कर राष्ट्र ध्वज फहराया , राष्ट्र गीत के गायन किया गया।

ग्राम पंचायतों में शान से लहराया तिरंगा 

जिले की सभी ग्राम पंचायतों में स्वाधीनता दिवस अत्यंत गरिमा मय माहौल में संपन्न हुआ , ग्राम पंचायतों में सरपंच गणों ने देश के अमर शहीदों की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर तिरंगा फहराया ,राष्ट गीत का गायन हुआ। तत्पश्चात् अमर शहीदों को याद करते हुए भाव पूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की । ग्राम पंचायतों में सांस्कृतिक कार्यक्रमो का विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने  उत्कृष्ट तरीके से पेश किया ‌।


Post a Comment

0 Comments