रिपोर्ट @मिर्जा अफसार बेग
बरगवां अमलाई।02 अगस्त 2025 को उज्जैन के क्षीर सागर स्टेडियम में आयोजित तीसरी मध्यप्रदेश राज्य परंपरागत लाठी खेल प्रतियोगिता में अनूपपुर जिले की बाल प्रतिभा प्रतिष्ठा गौतम पुत्री श्री आशीर्वाद मिश्रा ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए अंडर-8 वर्ग की एक लाठी चाल एवं दो लाठी चाल स्पर्धाओं में स्वर्ण पदक जीतकर पूरे संभाग का सिर गर्व से ऊँचा कर दिया।'प्रतिष्ठा' जैसा नाम, वैसा ही कार्य। सम्मान, यश और सामाजिक पहचान का अर्थ लिए यह नाम, अब मध्यप्रदेश की खेल दुनिया में भी अपनी गूंज छोड़ गया है। बरगवां अमलाई नगर परिषद् की इस नन्हीं खिलाड़ी ने न सिर्फ राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में शीर्ष स्थान प्राप्त किया, बल्कि अपने बेहतरीन प्रदर्शन के आधार पर राष्ट्रीय स्तर पर स्थान सुनिश्चित कर लिया है।इस उपलब्धि का श्रेय जाता है उनके मार्गदर्शक श्री अगमदीप को, जो स्वयं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर लाठी खेल चुके हैं। उनके कुशल प्रशिक्षण और प्रेरणा ने प्रतिष्ठा को नई ऊंचाई तक पहुँचाया है।
प्रतिष्ठा की सफलता पारंपरिक भारतीय खेलों में बेटियों की भागीदारी और प्रभाव को सशक्त करती है। वह आज क्षेत्र की बेटियों के लिए एक प्रेरणास्त्रोत बन गई हैं।इस गौरवपूर्ण क्षण पर प्रतिष्ठा के पिता श्री आशीर्वाद मिश्रा , चाचा श्री अनुरोध मिश्रा (भा.रे.से.) दादा श्री रामचरित्र मिश्रा (प्रधानाध्यापक,संजयनगर ) और श्री रामलखन मिश्रा (प्रधानाध्यापक, देवहरा ) सहित परिवारजनों एवं नगरवासियों ने खुशी जाहिर करते हुए बेटी की इस अद्भुत उपलब्धि पर गौरव और हर्ष व्यक्त किया।प्रतिष्ठा का यह स्वर्णिम सफर अभी शुरुआत है, आगे आने वाला राष्ट्रीय मंच उनके लिए और भी ऊँचाइयों के द्वार खोलेगा।
0 Comments