रिपोर्ट @मिर्जा अफसार बेग
अनूपपुर । नगर के बहुप्रतीक्षित फ्लाईओवर ब्रिज रेलवे निर्माण में लगातार 9 वर्षों से हो रही देरी को लेकर भारतीय गण वार्ता पार्टी (भगवा पार्टी) ने इस बार आध्यात्मिक चेतना के माध्यम से प्रशासन एवं संबंधित एजेंसियों का ध्यान आकर्षित करने का निर्णय लिया है।
इस उद्देश्य से 13 दिसंबर,शनिवार को प्रातः 11 बजे, फ्लाईओवर ब्रिज निर्माण स्थल,वन विभाग के सामने, फ्लाईओवर ब्रिज के प्रारंभिक हिस्से पर सद्बुद्धि हेतु 108 हनुमान चालीसा पाठ का आयोजन किया जाएगा।
कार्यक्रम के अंत में हवन एवं प्रसाद वितरण भी होगा।
भगवा पार्टी के जिला अध्यक्ष पं.कन्हैयालाल मिश्रा ने बताया कि सनातन परंपरा में जब किसी महत्वपूर्ण कार्य में निरंतर अवरोध आते हैं,तब दिव्य मार्गदर्शन हेतु यज्ञ, मंत्रोच्चारण एवं हनुमान चालीसा का सहारा लिया जाता है।उन्होंने कहा कि भगवान राम के सभी काज पवनपुत्र हनुमान के द्वारा ही सिद्ध हुए।कवन सो काज सकल जग माहीं,जो नहि होय तात तुम पाहिं,इसी विश्वास के साथ यह अनुष्ठान रखा गया है।
फ्लाईओवर ब्रिज निर्माण 9 वर्षों से अधूरा जनजीवन पंगु
जनप्रतिनिधियों, नागरिकों और व्यापारियों की बार-बार की मांग के बावजूद फ्लाईओवर ब्रिज निर्माण निर्धारित समय सीमा में पूरा नहीं हो सका।परिणामस्वरूप,नगर का विकास प्रभावित हो रहा है इसके साथ ही व्यापारिक गतिविधियाँ पूरी तरह से बाधित हो चुकी है।वही स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर पूरे नगर वासी काफी परेशान है।
इस गंभीर स्थिति को देखते हुए भगवा पार्टी ने निर्माण एजेंसी,रेलवे प्रशासन, मध्यप्रदेश शासन,सेतु निर्माण विभाग एवं ठेकेदारों की सद्बुद्धि के लिए यह पावन आध्यात्मिक प्रयास किया है,ताकि कार्य में गति आए और जनहित सुरक्षित हो।
जनमानस से विशेष मार्मिक अपील
धर्मावलंबियों एवं समाजसेवियों करतार केवलानी,राकेश गौतम,अशोक राठौर,वरुण चटर्जी,रामसजीवन गौतम, साजनदास केवलानी,विवेक सरावगी,सुजीत मिश्रा आदि ने जिले के धर्मप्रेमियों,युवाओं,सामाजिक कार्यकर्ताओं एवं मीडिया से अपील की है कि वे इस शांतिपूर्ण एवं सकारात्मक आंदोलन में अधिकाधिक संख्या में पहुँचे और फ्लाईओवर ब्रिज निर्माण को पूर्ण कराने की सामूहिक चेतना को बल दें।
आध्यात्मिक दबाव विकास की दिशा में सशक्त संदेश
आयोजकों ने कहा कि यह केवल धार्मिक अनुष्ठान नहीं, बल्कि वर्षों से लंबित विकास कार्य को गति देने का सामूहिक संकल्प है।हनुमान चालीसा की दिव्य ऊर्जा से,बाधाएँ दूर हों,संबंधित अधिकारियों-कर्मचारियों को कार्य के प्रति जिम्मेदारी व सद्बुद्धि प्राप्त हो और नगर को शीघ्र पूर्ण फ्लाईओवर ब्रिज का लाभ मिल सके इसी भावना से यह आयोजन किया जा रहा है।


0 Comments