Ticker

6/recent/ticker-posts

अनूपपुर रेलवे कर्मियों की समस्याओं के समाधान हेतु मजदूर कांग्रेस की अनौपचारिक बैठक

 


रिपोर्ट @मिर्जा अफसार बेग 

*स्टेशन कालोनियों में सड़क, बाउंड्री वॉल, सनशेड व आवास निर्माण पर हुआ सहमति*

अनूपपुर। साउथ ईस्ट सेंट्रल रेलवे मजदूर कांग्रेस शाखा अनूपपुर की पहल पर मौहरी, कोतमा एवं अनूपपुर रेलवे कर्मचारियों की आवासीय एवं कार्यस्थल संबंधी समस्याओं के निराकरण हेतु सहायक मंडल अभियंता मनेंद्रगढ़ अजय कुमार गुप्ता के साथ एक विशेष अनौपचारिक बैठक आयोजित की गई।

बैठक में मजदूर कांग्रेस बिलासपुर के जोनल कार्यकारी अध्यक्ष एवं सीआईसी प्रभारी लक्ष्मण राव के नेतृत्व में शाखा अनूपपुर के  कार्यकारी अध्यक्ष विवेक राय, कोषाध्यक्ष सदाशिव पाण्डेय, सहायक सचिव कोतमा अनुज कुमार तथा संगठन सचिव हरद अजीत कुमार उपस्थित रहे।बैठक में कर्मचारियों की बहुप्रतीक्षित समस्याओं पर विस्तार से चर्चा की गई तथा निम्नलिखित बिंदुओं पर सहमति बनी।

मौहरी । रेलवे स्टेशन से रेलवे कालोनी तक नई सड़क का निर्माण किया जाएगा।

हरद रेलवे कालोनी । आवासों में चेन-लिंकिंग बाउंड्री वॉल एवं सनशेड का निर्माण कराया जाएगा।

कोतमा रेलवे कालोनी : चिल्ड्रेन पार्क तथा नई सड़क का निर्माण किया जाएगा।

कंडम क्वार्टर सर्वे । आवासों का संयुक्त सर्वे कर पुराने एवं जर्जर (कंडम) क्वार्टरों को तोड़कर नए आवासों के निर्माण का निर्णय।

कोतमा रेल आवास । आवासों में सनशेड निर्माण एवं आवश्यक मरम्मत कार्य किया जाएगा।मजदूर कांग्रेस पदाधिकारियों ने इन कार्यों को शीघ्र पूर्ण कराने की मांग रखी और कर्मचारियों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए विभागीय अधिकारियों के सहयोग पर संतोष व्यक्त किया।




Post a Comment

0 Comments