Ticker

6/recent/ticker-posts

उमरिया जिले के पाली में कमला नर्सिंग कॉलेज में मनाया विश्व एड्स दिवस जागरूकता कार्यक्रम

 


रिपोर्ट @प्रवीण कुमार तिवारी

*एड्स से बचाव का एकमात्र रास्ता है संयमित जीवन शैली:-- विकाश पटेल प्रबंधक*


*छात्र-छात्राओं को एचआईवी, एड्स के कारण और बचाव बताए गए गुण*


उमरिया विश्व एड्स दिवस के अवसर पर उमरिया जिले बिरसिंहपुर पाली में कमला नर्सिंग कॉलेज में विश्व एड्स दिवस पर कॉलेज में

छात्र-छात्राओं के लिए एक जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया।बता दे कि प्रत्येक वर्ष 1 दिसंबर को विश्व एड्स दिवस मनाया जाता है, जिसका उद्देश्य लोगों को इस बीमारी के प्रति जागरूक करना है। इसी कड़ी में,पाली एकमात्र कमला नर्सिंग कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने संस्था परिसर में एक रैली निकाली और "एड्स को दूर भगाना है, अपनी जान बचाना है" जैसे नारे लगाए। 


*प्रबंधक विकाश पटेल ने बताया एड्स डे का महत्व क्या है*

एड्स जागरूकता दिवस यानी कि एड्स डे मनाना इसलिए जरूरी है क्योंकि HIV संक्रमण को एक लाइलाज बीमारी के रूप में देखा जाता है। वहीं इसके बारे में जागरूकता की भी आवश्यकता है। कई लोग इसके कारणों और प्रभाव के बारे में नहीं जानते हैं। इस बीमारी के बारे में उचित जागरूकता से, मुख्य रूप से ग्रामीण क्षेत्रों में, इसे नियंत्रित किया जा सकता है। एचआईवी की रोकथाम, निदान और देखभाल के बारे में सही जानकारी होने से लोगों को इस बीमारी से काफी हद तक बचाया जा सकता हैं। पिछले कई सालों एड्स के मरीजों और HIV पीड़ित लोगों की संख्या काफी हद तक कम हो गई है। इस दिन का उद्देश्य एचआईवी के प्रति लोगों को जागरूक करना होता है। आज के इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से अंजू अरोड़ा ,प्रियंका पटेल,शिल्पा जोस, खुशबू सिंह,देवेन्द्र द्विवेदी आदि शिक्षक मौजूद रहे!

Post a Comment

0 Comments