Ticker

6/recent/ticker-posts

हिंदू मुस्लिम एकता मंच के सदस्यों द्वारा अधिवक्ता दिवस के उपलक्ष्य में अधिवक्ताओं को माला पहनाकर दी बधाई

 


रिपोर्ट @मिर्जा अफसार बेग 

उमरिया- अधिवक्ता दिवस के अवसर पर हिंदू मुस्लिम एकता मंच के सदस्यों ने जिले के अधिवक्ताओं को सम्मानपूर्वक माला पहनाकर शुभकामनाएं दी। इस दौरान विधिक जागरूकता एवं आम नागरिकों को नि:शुल्क विधिक सहायता उपलब्ध कराने को लेकर विस्तृत चर्चा की गई।मंच के संस्थापक मो. असलम शेर ने कहा कि—न्याय हर व्यक्ति का अधिकार है, समाज के कमजोर वर्ग तक न्याय पहुँचाना ही अधिवक्ताओं का सबसे बड़ा धर्म है। हिंदू मुस्लिम एकता मंच सदैव जरूरतमंदों के साथ खड़ा रहेगा। हिंदू मुस्लिम एकता मंच के संयोजक राजेंद्र कोल ने कहा कि—अधिवक्ता समाज और न्यायपालिका के बीच एक मजबूत कड़ी के रूप में कार्य करते हैं। हमारा मंच समाजहित में अधिवक्ताओं के साथ मिलकर जनजागरण अभियान चलाता रहेगा। पदाधिकारियों ने अधिवक्ताओं को सम्मानित कर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की एवं सभी को अधिवक्ता संघ की शुभकामनाएं दी।


Post a Comment

0 Comments