राम प्रकाश जयसवाल
धनपुरी नगर का सौभाग्य कहें य प्रशासन की पैनी नजर जो पिछले वर्ष हमारे धनपुरी नगर में एक प्रभारी निरीक्षक के रूप में शुक्ला जी का आगमन हुआ प्रभारी निरीक्षक महोदय ने धनपुरी थाने में पदभार ग्रहण करने के साथ ही धनपुरी को नशा मुक्त एवं अपराध मुक्त बनाने का जो बिगुल फूंका वह दिन दूना रात चौगुना बढ़ता ही गया अपने कुशल नेतृत्व से साल भर के अंदर ही वर्षों से नशे एवं अपराधियों से जकडी हुई धनपुरी नगर को नशा एवं अपराध मुक्त बनाने का सपना जो उन्होंने देखा इसका असर यह हुआ धनपुरी नगर से धीरे-धीरे करके सभी अपराध एवं अपराधी विलुप्त होने लगे आलम यह हो गया था की अपराधी अपना अपराध का काम ही बंद कर चुके थे या फिर धनपुरी की सीमा से बाहर का रास्ता देख रहे थे चौक चौराहों पर अपराधियों का दिखना लगभग बंद ही हो चुका था सभी अंतर्ध्यान हो चुके थे विगत माह प्रभारी महोदय का स्थानांतरण कोतवाली थाना शहडोल में कर दिया गया एवं धनपूरी को एक फुल रैंक नगर निरीक्षक की सौगात प्रदान की गई अभी नगर निरीक्षक महोदय धनपुरी की सभी जानकारियों से अवगत ही हो रहे हैं इसी बीच अपराधियों ने धनपुरी में पुनः अपने पैर पसारना शुरू कर दिया है जो अपराधी कल तक अपने घरों से बाहर नहीं निकल रहे थे वह आज खुले आम चौराहे एवं पान कि गुमटियों में पुनः अपना साम्राज्य स्थापित करते देखे जा सकते हैं वर्षों से बंद बंगवार के जंगलों का जुआ जयसवाल एवं यादव के संरक्षण में पुनः अपने रंग में आने लगा है कच्छी मोहल्ला एवं बिलियस नंबर 1 में नशे के सौदागर के गुर्गे नशे की खेत ढोते हुए देखे जा सकते हैं अब देखना यह है की नगर निरीक्षक महोदय इन अपराधियों पर किस तरह लगाम लगाते हैं।
0 Comments