राम प्रकाश जयसवाल
शहडोल - आज मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय के जिला प्रशिक्षण केन्द्र के सभागार में गर्भवती माताओं के कोविड-19 वैक्सीनेशन के संबंध में यूनिसेफ के सहयोग से भोपाल से प्रसारित जूम मीडिया कार्यशाला को जिले के मीडियाकर्मियों ने देखा एवं सुना। गौरतलब है कि, गर्भवती माताआंे का कोरोना महामारी से बचाने के लिए 23 जुलाई से को-वैक्सीन लगाने का अभियान चलाया जाएगा। इस हेतु गर्भवती माताओं एवं उनके परिवार को वैक्सीनेषन के फायदें बताने के लिए जन चेतना अभियान से जिले के मीडिया से जुडे लोगांे को अभियान की जानकारी जूम के माध्यम से की गई।
मिशन संचालक एचएनएम,राज्य टीकाकरण अधिकारी यूनिसेफ के प्रशिक्षक द्वारा जूम संदेश के माध्यम से गर्भवती माताओं को कोरोना महामारी से बचाने के लिए को-वैक्सीन के फायदें बताएं गये। गर्भवती माताओं एवं शिशु को कोरोना महामारी के साथ-साथ अन्य गंभीर बीमारियों से बचाने के लिए यह वैक्सीन सुरक्षा कवच का कार्य करेगी। कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर की संभावना को देखते हुए वैक्सीनेशन के साथ-साथ कोरोना गाइड लाइन का पालन करना, प्रोटोकाल के अनुसार सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क का उपयोग, बार-बार साबुन से हाथ धोंने की प्रक्रिया को आत्मसात करना होगा, तभी हम गर्भवती माताओं एवं उसके गर्भ में पल रहे शिशु को कोरोना महामारी के तीसरी लहर से सुरक्षित रख पाएगें। जिले में लगभग 32255 गर्भवती माताएं अनुमानित है तथा 3 माह की 6083 गर्भवती माताएं चिन्हित की गई है,जिनका इस अभियान के दौरान निर्धारित टीकाकरण केन्द्रों में टीकाकरण किया जाएगा। कलेक्टर एवं जिला मजिस्टेªट डाॅ. सतेन्द्र सिंह तथा मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. एमएस सागर सभी मीडिया बंधुओं, आम जनमानस, गर्भवती माताओं एवं उनके परिवार तथा समाज के सभी प्रबुद्ध व्यक्तियों, स्वयंसेवी संस्थाओं से अपील की है कि, जिले के सभी गर्भवती माताओं का टीकाकरण कराने में सहयोग करे और यह संदेश जन-जन तक पहुंचाएं जिससे गर्भवती माताएं एवं उसके गर्भ में पल रहे शिशु को कोविड वैक्सीनेशन सुरक्षा कवच मिल सकें।
आयोजित कार्यशाला में जिला नोडल अधिकारी डाॅ. पुनीत श्रीवास्तव, प्रभारी मीडिया अधिकारी श्री धीरेन्द्र श्रीवास्तव, ईएमएनडी श्री संदीप पटेल सहित जिले के मीडिया से जुडे लोग उपस्थित थें।
0 Comments