Ticker

6/recent/ticker-posts

अमलाई पुलिस की अवैध शराब के विरुद्ध ताबड़तोड़ कार्यवाही

 


मोहम्मद शकील 

शहडोल । दिनांक 29 -7 -2021 थाना अमलाई जिला शहडोल श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय के द्वारा संपूर्ण शहडोल जिले में आदेशित किया गया था कि अवैध शराब के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही की जाए जो कल दिनांक 28-7-2021 को मुखबिर की सूचना पर शराब रेड कार्रवाई की गई जो कि मौके पर आरोपी गगन वर्मन पिता लल्ला वर्मन उम्र 30 साल निवासी वार्ड नंबर 6 धोबी दफाई थाना अमलाई को पकड़ा गया जो अपनी पल्सर मोटरसाइकिल क्रमांक एमपी 65 एम 2169 मे प्लास्टिक के 4 डिब्बा में 15 -15 लीटर शराब कुल 60 लीटर परिवहन करते मिला जिससे शराब विक्रम वाह परिवहन करने के संबंध में दस्तावेज मांगे गए जो कोई दस्तावेज पेश नहीं किया जो मौके पर ही अवैध हाथ भट्टी की बनी हुई महुआ शराब एवं पल्सर मोटरसाइकिल को जप्त किया गया जो शराब की कीमत ₹6000 व पल्सर मोटरसाइकिल की कीमत ₹70000 कुल मशरूका 76000 रुपए बरामद हुई है एवं आरोपी को गिरफ्तार किया गया आरोपी के विरुद्ध अपराध क्रमांक 355/21 धारा 34(2) आब. एक्ट कायम कर विवेचना में लिया गया संपूर्ण करवाई श्री थाना प्रभारी महोदय श्रीमान मोहम्मद समीर के मार्ग निर्देशन मे सउनि भूपेंद्र सिंह,आर. गुलाब, रामकरण, धर्मेंद्र शुक्ला, राकेश की महत्वपूर्ण भूमिका रही !

Post a Comment

0 Comments