मोहम्मद असलम शेर
उमरिया । बिलासपुर चौकी अंतर्गत बिलासपुर से निगहरी जा रही अनियंत्रित *बोलेरो एमपी 50 सी 4907* ने विपरीत दिशा से आ रही *बाइक एमपी 18 एमपी 2458* को ठोकर मारी है,इस हादसे में बाइक चालक ग्राम टिकरिया निवासी रनमत पिता गोपाल सिंह गम्भीर रूप से घायल हुवा है,दोपहिया में बाकी दो अन्य लोग को मामूली चोटें आई है।बताया जाता है कि घायल युवक अपनी दोपहिया से भतीजे एवम साथी को ले ग्राम टिकरिया से जमुनिया जा रहा था,इसी बीच हादसे का शिकार हुवा है,दोपहर 3 बजे हुवे इस हादसे में घायल युवक को 108 की मदद से इलाज के लिए जिला अस्पताल लाया गया है।
0 Comments