*शहडोल जिले के प्रभारी मंत्री दो दिवसीय प्रवास पर आज शहडोल पहुंचे।
*शहडोल भाजपा ने किया अभूतपूर्व स्वागत।
* प्रभारी मंत्री ने भाजपा पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं से की सौजन्य भेंट।
मध्यप्रदेश शासन के पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण (स्वतंत्र प्रभार), विमुक्त घुमक्कड़ एवं अर्द्ध घुमक्कड़ जनजाति कल्याण (स्वतंत्र प्रभार) पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग मंत्री एवं शहडोल जिले के प्रभारी मंत्री श्री रामखेलावन पटेल आज दो दिवसीय प्रवास पर शहडोल पहुचें, जहां शहडोल भाजपा जिलाध्यक्ष श्री कमल प्रताप सिंह के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनका अभूतपूर्व स्वागत किया।
जिला मीडिया प्रभारी शैलेन्द्र श्रीवास्तव ने बताया कि प्रभारी मंत्री जिला भाजपा कार्यालय पहुंचे, जहां उन्होंने भाजपा पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं से औपचारिक मुलाकात कर बैठक को संबोधित किया। जिसके बाद वे कई शासकीय कार्यक्रमों में भी शामिल हुए। प्रभारी मंत्री ने साम को सर्किट हाउस में पार्टी के जिला पदाधिकारियों, जनप्रतिनिधियों एवं वरिष्ठ जनों से भी चाय पर औपचारिक मुलाकात की।
प्रभारी मंत्री 22 एवं 23 जुलाई 2021 को शहडोल जिले के प्रवास पर रहेंगे, जहां वे 2 दिन के कार्यक्रम में शासकीय कार्यक्रमों में शामिल होने के साथ साथ कई मंडलों का संगठनात्मक प्रवास भी करेंगे।
0 Comments