चेतन गुप्ता अनुपपूर
अनूपपुर 28 अगस्त 2021/ मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने आज प्रदेश के 52 जिलों के 363 निकायो में 1 लाख 29 हजार 292 हितग्राहीयो के खातो में 627.31 करोड़ की राशि ट्रांसफर की।
इस दौरान मुख्यमंत्री श्री चौहान ने 50 हजार 253 प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के आवासो का भूमि पूजन भी किया। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान खंडवा जिले से प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के हितग्राहीयो को हित लाभ वितरण कर रहे थे। इस अवसर पर मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि गरीबों को भी जीने का हक है और मुस्कुराने का अधिकार है यह धरती उनकी भी है यह संसाधन भी उनके हैं ये जमीने ये जंगल ये खदाने इन सब पर सबका हक है इसलिए जरुरी है कि गरीब को भी विकास में पूरा हक दिया जाए। प्रदेश के सभी नगरीय निकाय के साथ ही जिला मुख्यालय अनूपपुर के नगर पालिका परिसर मे कार्यक्रम का सीधा प्रसारण एलईडी स्क्रीन के माध्यम से देखा एवं सुना गया। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्ज्वलित कर की गई। इस अवसर पर पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष श्री ओम प्रकाश द्विवेदी, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री मिलिंद नागदेव, लोकतंत्र सेनानी श्री मूलचंद्र अग्रवाल, हितग्राही, नागरिक ,जनप्रतिनिधि गण आदि उपस्थित थे। प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के तहत 1474 जिले वासियों को आवास की सौगात प्राप्त हुई।



0 Comments