चेतन गुप्ता अनुपपूर
अनूपपुर 28 अगस्त 2021/ जिला चिकित्सालय अनूपपुर में प्रसव कि जटिल एवं गंभीर स्थिति से ग्रसित जिले के जनपद पंचायत जैतहरी कि ग्राम पंचायत गौरेला निवासी महिला गुड्डी बाई गोंड पति नान बाबू गोंड के बच्चे का सिर बड़ा तथा वजन 5.5 किलोग्राम होने के बाद भी शुक्रवार 27 अगस्त 2021 की रात्रि 8:20 पर जटिल ऑपरेशन कर स्वास्थ लाभ देने की दृष्टि से जिला चिकित्सालय की टीम ने सफल ऑपरेशन किया।
ऑपरेशन टीम में डॉ. डीके कोरी, डॉ अलका तिवारी, डॉ शोशन खेस, स्टाफ नर्स मनीषा एवं सुलोचना, वार्ड बॉय प्रजापति का उल्लेखनीय सहयोग रहा महिला की स्वास्थ्य स्थिति स्थिर है। प्रसव की गंभीर और जटिल स्थिति से गुजर रही महिला के स्वास्थ लाभ के लिए जिला चिकित्सालय की टीम के द्वारा किए गए इस प्रयास की सराहना की जा रही है।
इस संबंध में जानकारी देते हुए डॉक्टर एस.सी.राय ने बताया है कि जटिल एवं गंभीर प्रसव पीड़ा से ग्रसित महिला की जान को बचाने के लिए जिला चिकित्सालय की टीम के द्वारा समय रहते सराहनीय प्रयास किया गया है अन्यथा महिला की स्थिति अत्यंत गंभीर हो सकती थी।


0 Comments