चेतन गुप्ता अनुपपूर
अनूपपुर 14 अगस्त 2021- कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट सुश्री सोनिया मीना ने 15 अगस्त 2021 स्वतंत्रता दिवस के 75वें अमृत महोत्सव के पावन अवसर पर जिलेवासियों को बधाई और हार्दिक शुभकामनाएँ देते हुए खुशहाली और उन्नति की कामना की है।
कलेक्टर सुश्री मीना ने कहा है कि स्वतंत्रता दिवस युवाओं के लिए स्वाधीनता के गौरव को महसूस करने का दिन है। उन असंख्य स्वतंत्रता सेनानियों और क्रांतिकारियों को कृतज्ञता के साथ याद करने का दिन है, जिन्होंने हमें आज़ादी दिलाने के लिए संघर्ष, त्याग और बलिदान के महान आदर्श प्रस्तुत किए। उनके बलिदान के बल पर ही हम सब आज एक लोकतांत्रिक देश के निवासी हैं।
उन्होंने कहा कि अमर-सेनानियों के बलिदान और त्याग के बल पर हमें यह पुनीत दिन देखने का अवसर मिला है। उनका पुण्य स्मरण करना हम सबका नैतिक कर्त्तव्य है।


0 Comments