Ticker

6/recent/ticker-posts

प्रभारी मंत्री सुश्री मीना सिंह व खाद्य मंत्री श्री सिंह ने आजादी के अमृत महोत्सव पर दी शुभकामनाएं

 


चेतन गुप्ता अनुपपूर 

अनूपपुर 14 अगस्त 2021- मध्यप्रदेश शासन की जनजाति कार्य विभाग की मंत्री व जिले की प्रभारी मंत्री सुश्री मीना सिंह एवं मध्य प्रदेश शासन के खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग के मंत्री श्री बिसाहूलाल सिंह ने 15 अगस्त 2021 स्वतंत्रता दिवस आजादी के अमृत महोत्सव की शुभकामनाएं देते हुुए कहा कि, हमें स्वाधीनता अमर शहीदों के बलिदानों से मिली हैै। इस स्वाधीनता को अक्षुण बनाए रखने के लिए हमें अपने दायित्वों का निर्वहन कर्तव्य निष्ठा के साथ करना होगा और देश और प्रदेश व जिले  के विकास में भागीदारी सुनिश्चित करना होगा। प्रभारी मंत्री ने कहा कि, सभी नागरिक कोरोना प्रोटोकाल का पालन कर कोरोना को समूल नष्ट करने में सहयोग करें। उन्होंने कहा है कि,पर्यावरण की सुरक्षा हमारे लिए एक चुनौती है, पर्यावरण की सुरक्षा के लिए सभी नागरिक पौधरोपण करें और पेड़ों की सुरक्षा करें।



Post a Comment

0 Comments