अभय जयसवाल
धनपुरी । सहायक अध्यापक के पद में दिनांक 23.09.1989 को पदस्थ हुए श्री शिव भोले सिंह बघेल दिनांक 01 अगस्त 2021 को शा. गणेश हायर सेकेंडरी स्कूल, धनपुरी से अपनी अधिवार्षिकीय आयु पूर्ण कर सेवानिवृत्त हो गये।
श्री बघेल के निवास में वरिष्ठ समाजसेवी श्री आनन्द मोहन जायसवाल, राम सिंह, गोविंद अग्रवाल, पत्रकार राजू अग्रवाल, जवाहर जसवानी, जयराज सिंह राणा, ऋषिकेश दवे, व्यापारी संघ के अध्यक्ष अजय जायसवाल, सुभाष गुप्ता, रमेश गुप्ता, संदीप गुप्ता, पत्रकार अभय जायसवाल, सत्यनारायण गुप्ता, अक्षांश जायसवाल, पारितोष जायसवाल, गरुण गुप्ता, लकी गुप्ता ने जाकर शिक्षक श्री बघेल को शाल एवं श्रीफल देकर सम्मान किया।
श्री बघेल ने अपने कार्यकाल के खट्टे मीठे अनुभव साझा किये एवं कहा कि अब मैं अपने जीवन के दूसरे चरण में पारिवारिक, सामजिक एवं धार्मिक जिम्मेदारियों का निर्वहन करूंगा।
इस अवसर पर सभी ने शिक्षक श्री शिवभोले सिंह बघेल को उनके जीवन की नई पारी के लिये शुभकामनायें दी।
0 Comments