शहडोल जिले के अंतिम छोर पर लगने वाला थाना धनपुरी जो किसी ना किसी मामले को लेकर अखबारों में सुर्खियों में बना रहता है लेकिन इस बार जो सुर्खियां धनपुरी थाना बटोर रहा है उस पर अमल करने की बात है की एक अपराध कायम होने के बावजूद पुलिस की गिरफ्त से बाहर आरोपी धनपुरी के पत्रकार मोहम्मद शकील को जान से मारने की धमकी दे रहे हैं जिससे यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि अब धनपुरी थाना क्षेत्र में खुलेआम पत्रकारों को जान से मारने की धमकी अपराधियों एवं अवैध कारोबारियों के द्वारा दी जा रही है जिससे पत्रकारों को उनके खबरों को लेकर प्रकाशन के मामले में ही कई बार बड़े बड़े व्यवसाई व्यापारी एवं अवैध कारोबारियों के द्वारा फोन के माध्यम से जान से मारने की धमकियां मिलती रही हैं ऐसा ही एक मामला धनपुरी नगर से मोहम्मद शकील के द्वारा बताया गया कि बीती रात फोन करके ताजिम के द्वारा जान से मारने की धमकी वाह चाकू घोप देने की धमकी दी जा रही है वैसे तो मोहम्मद शकील ने धनपुरी थाना जाकर थाना प्रभारी महोदय को सारे मामले से अवगत कराया है लेकिन देखना यह है कि डकैती की योजना बनाते और डीजल चोरी के कई मामले दर्ज होने के बावजूद ताजिम कब तक पुलिस की गिरफ्त से बाहर रहता है या फिर कुछ पहरेदारों की सह पर ही इतने बड़े बड़े कारनामे धनपुरी नगर में किए जा रहे हैं क्या धनपुरी थाना प्रभारी के द्वारा ताजिम को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाएगा या फिर ऐसे ही मोहम्मद शकील को फोन भरे धमकियां आते ही रहेंगे यह तो अब धनपुरी थाना प्रभारी के ऊपर निर्भर करता है कि ऐसे आरोपियों को जल्द से जल्द सलाखों के पीछे भेजते हैं या फिर ऐसे ही नगर में वह का माहौल बनाते रहेंगे
अपराध मुक्त करने पर लगे पुलिस कप्तान
जहां एक ओर शहडोल पुलिस अधीक्षक के द्वारा सूदखोरों अवैध कारोबार योग मादक पदार्थों के विक्रेताओं पर तरह-तरह की कार्रवाई न कर जिले को अपराध मुक्त बनाने पर लगे हुए हैं वहीं उनकी अपराध मुक्त सोच को कड़ी चुनौती देता ताजिम जो कुछ दिनों पूर्व डकैती की योजना बनाते मुकदमे से फरार आरोपी ताजिम जो अब धनपुरी नगर के पत्रकार मोहम्मद शकील को खुलेआम जान से मारने की धमकी फोन के माध्यम से दे रहे हैं जिस पर नगर वासियों पर एवं मोहम्मद शकील को भय बना हुआ है और इसी प्रकार से ताजिम के द्वारा शहडोल जिला कप्तान के मशरूमो पर पानी फिरता दिख रहा था ताजिम।
0 Comments