Ticker

6/recent/ticker-posts

धनौरा गाँव का सचिव गुल्लू यादव एवं रोजगार सहायक चिंतामणि यादव कर रहे जमकर भ्रष्टाचार

 


अमजद खान 

सोहागपुर । ग्राम पंचायत धनौरा जनपद पंचायत सोहागपुर का सचिव रोजगार सहायक के द्वारा पंचायत क्षेत्र में कराए गए कार्यों में कर रहा भ्रष्टाचार खेत तालाब निर्माण हितग्राही गंगाराम सिंह पिता बुद्धू सिंह गौड़ ग्राम तुर्री एक हफ्ता काम कराकर फर्जी मास्टररोल बनाकर कुल ₹172000 रूपये  की राशि निकाली वही दूसरी केरहाई तालाब से झीरिया नाला प्लांटेशन पौधा लगवाए वर्ष में 2017,18  मास्टर क्रमांक मे भी फर्जी मास्टररोल बनाकर पैसा निकाल लिया गया

 ग्रेवल रोड निर्माण तूर्री अहिवरन सिंह के घर से शांति धाम तक काम कराया गया जिसमें ग्राम पंचायत लखबरिया के मजदूर के नाम है जिसमें लखबरिया के लेबरो से 4 सप्ताह का काम कराया गया इसमें से भी 2 लाख रूपये निकाल लिया गया 

चिंतामणि यादव रोजगार सहायक ग्राम लखबरिया का ही निवासी है जो कि इस कार्य को बखूबी अंजाम दे रहा है 

ग्राम कपिलधार शाला भवन निर्माण का कार्य 2 वर्ष से अधूरा पड़ा हुआ है अभी तक पूरा नहीं कराया गया है जिसमें भी काफी मात्रा में राशि का आहरण किया जा चुका है 

शाला भवन निर्माण धनौरा में बाउंड्री निर्माण का कार्य 14 वा वित्त आयोग से स्वीकृत था जिसमें धनौरा के मजदूर कार्य किए थे उनका नाम रोजगार गारंटी मेढ बंधान के कार्य में लिखकर पैसे का भुगतान किया गया है बाउंड्री निर्माण में लखबरिया के मजदूरों का नाम डालकर पैसा निकाला गया है रेता गिट्टी राॅड का बिल अपने जीजा गणेश प्रसाद यादव का बिल लगाया गया है उसमें भी काफी भ्रष्टाचार किया गया है 

ग्राम तुर्री दलान टोला कंटूरटंच का कार्य कराया गया जिसमें मन्नू सिंह गोड पिता झिरहा गोड ग्राम छिरहनी  का नाम मास्टर रोल में लिखा गया है जबकि मन्नु सिह मर्डर केस में दिनांक 23 अप्रैल 2021 से आज दिनांक तक जेल में बंद है जबकि यह प्रमाणित है 

चिंतामणि यादव रोजगार सहायक ग्राम लखबरिया का निवासी है उसी के घर में बैंक गाड़ी उसी का ट्रैक्टर उसी के जीजा गणेश प्रसाद यादव का बिल हर कार्य में लगाया जाता है रोजगार सहायक चिंतामणि एवं सचिव ग्राम पंचायत धनौरा गुल्लू यादव दोनों  के द्वारा यह सब कार्य करवाया जा रहा है

जिसकी शिकायत विधायक महोदया जैतपुर एवं मुख्य कार्य पालन अधिकारी जिला पंचायत शहडोल, मुख्य कार्य पालन अधिकारी जनपद पंचायत सोहागपुर को की है अब देखना यह है कि प्रशासन इस पर क्या  कार्रवाई करता है 

(अगले अंक में समाचार विस्तार से पूरी जानकारी के समक्ष प्रसारित किया जायेगा)

Post a Comment

1 Comments