Ticker

6/recent/ticker-posts

कई मुद्दों को लेकर कांग्रेस का कल आजाद चौक धनपुरी में जंगी प्रदर्शन

 


मोहम्मद शकील 

धनपुरी । कांग्रेस द्वारा प्रशासन को यह ज्ञापन सौंपा कि  उपरोक्त विषयांतर्गत अनुरोध है कि आज पूरा देश इस महामारी की मार के कारण आर्थिक तंगी से गुजर रहा है जिसे नजर अंदाज करते हुए महगांई में केंद्र व राज्य सरकार राहत देने के बजाय दिनों दिन पेट्रोल, डीजल, रसोई गैस, बिजली के दाम, बढ़ाते चली जा रही है आज स्थिती  इस तरीके से निर्मित है कि केंद्र के मोदी सरकार ने अधिकतम सरकारी संपत्तियों को बेचने का काम निजीकरण के रूप में कर रही है,, साथ ही हमारे जिले के जैतपुर विधानसभा अन्तर्गत  थाना धनपुरी प्रभारी के सह पर अवैध जुआ सट्टा, कबाड़, व जालसाजी से लोगो पर दबाव बनाकर अपराधिक प्रकरण पंजीबद्ध करने के कार्यों को बढ़ावा दिया जा रहा है, और लोगो से अभद्र भाषा में बात करने उक्त मुद्दों को लेकर जंगी प्रदर्शन कर युवा कांग्रेस द्वारा दिनांक 28/08/21 सायं 03.00 बजे आजाद चौक धनपुरी में पुतला दहनकर महामहिम राज्यपाल जी के नाम आपके माध्यम से ज्ञापन दिया जाएगा जिसकी सूचना आपकी ओर सादर संप्रेषित है,, 

      धन्यवाद्

राजीव शर्मा जिला उपाध्यक्ष युवक कांग्रेस

मो. साबिर जिला महासचिव युवक कांग्रेस शहडोल

मो. इकराम अध्यक्ष विधानसभा जैतपुर युवक कांग्रेस

अभिषेक द्विवेदी,,जिला सचिव युवक कांग्रेस शहडोल



Post a Comment

0 Comments